Homeराष्ट्रीयPETROL-DIESEL PRICE : आम आदमी पर और पड़ेगी महंगाई की मार, पेट्रोल-डीजल...

PETROL-DIESEL PRICE : आम आदमी पर और पड़ेगी महंगाई की मार, पेट्रोल-डीजल की बढ़ेंगी कीमतें, जानें कब होगा लागू

NEW DELHI : देश की जनता पर महंगाई का बोझ और बढ़ने वाला है लिहाजा देशवासी इसके लिए और तैयार रहें क्योंकि पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में और भी इजाफा होने वाला है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं लिहाजा चुनाव खत्म होने के बाद दाम बढ़ने तय हैं।

विशेषज्ञों की माने तो और होगा इजाफा

कमोडिटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक यूपी सहित 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के खत्म होने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी तेजी आ सकती है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत 93 डॉलर पहुंच गई है लेकिन देश में दीपावली के बाद से पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है। तब कच्चे तेल की कीमत करीब 80 डॉलर प्रति बैरल के आसपास थी।

फिलहाल इसमें 13 डॉलर का इजाफा हो चुका है लेकिन देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई वृद्धि नहीं की गई है लिहाजा सरकारी तेल कंपनियों को प्रति लीटर 8 से 10 रुपये का नुकसान हो रहा है।

महंगाई की पड़ने वाली है मार

विदित है कि रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ने से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत सोमवार को 93 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई है। साल 2014 के बाद ये पहला मौका है, जब क्रूड ऑयल की प्राइज इस स्तर तक पहुंची है। विशेषज्ञों के मुताबिक अगर दोनों देशों में तनाव बना रहता है तो आने वाले दिनों में कच्चे तेल की कीमत 125 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments