PM Kisan 21st Installment : पीएम किसान योजना के तहत देशभर के करोड़ों किसानों को लाभ मिलता है। देश के अन्नदाता को प्रत्येक साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। ये राशि किसानों को तीन बराबर किस्तों में मिलती है यानी हर चार महीने पर 2000 रुपये। इस बीच किसानों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

PM Kisan 21st Installment : जानिए कब मिलेगी राशि
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम किसान योजना की राशि 5 नवंबर को जारी हो सकती है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है लेकिन सभी किसानों को ये किस्त नहीं मिलेगी। दरअसल, जिन अन्नदाताओं ने e-KYC पूरा नहीं किया है, उनके खाते में पैसे नहीं आएंगे इसलिए अगर आपने अभी तक e-KYC नहीं करायी है तो तुरंत पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर इसे पूरा करें।

इसके अलावा बैंक अकाउंट का Aadhaar से लिंक होना जरूरी है। अगर यह लिंक नहीं है या आपने आवेदन के समय गलत दस्तावेज यानी डॉक्यूमेंट जमा किए हैं तो भी आपकी किस्त अटक सकती है। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे घर बैठे चेक कर सकते हैं कि आपको राशि कब मिलेगी। इसके लिए नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Step by Step (कैसे करें स्टेटस चेक?)
स्टेप 1 : सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2 : अब यहां Beneficiary Status वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। ये आपको Farmer Corner वाले ऑप्शन पर मिल जाएगा।
स्टेप 3 : अब यहां अपना आधार नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा।
