PM on Delhi Blast : दिल्ली के लालकिला के पास हुए जोरदार विस्फोट के बाद पूरे देश में अलर्ट है। वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भूटान दौरे पर पहुंचे, जहां से उन्होंने हुंकार भरी है और दो टूक अंदाज में कहा है कि मैं यहां भारी मन से आया हूं लेकिन ये बता दूं कि किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा।
PM on Delhi Blast : मैं यहां भारी मन से आया लेकिन..
भूटान में एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के दुश्मनों को दो टूक अंदाज में चेताया और कहा कि एक भी आरोपी छोड़े नहीं जाएंगे। सभी को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा। उन्होंने बड़े स्तर पर जांच कराने की हुंकार भरी है। उन्होंने कहा कि मैं यहां भारी मन से आया हूं। कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है। मैं पीड़ित परिवारों का दुख समझता हूं। आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है।

रिपोर्ट आने दीजिए, फिर …
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्पष्ट कहा कि मैं कल रात भर इस घटना की जांच में जुटी एजेंसियों के साथ-साथ सभी बड़े पदों पर बैठे लोगों के संपर्क में था। लगातार विचार-विमर्श किया जा रहा है। जानकारियों के तार भी जोड़े जा रहे हैं। जांच पूरी तह तक की जाएगी। सरकार एक-एक चीज की जांच कर रही है। रिपोर्ट आने दीजिए, फिर एक्शन होगा।

