Ranga Reddy Bus Accident : इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है कि बस और ट्रक की भीषण टक्कर में 25 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गयी है। ये भीषण सड़क हादसा तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के मिर्जागुड़ा गांव (चेवेला मंडल) के पास हुई है। इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई है।

Ranga Reddy Bus Accident : 25 की मौत
जानकारी के मुताबिक बजरी से लदे एक ट्रक की राज्य परिवहन निगम यानी आरटीसी की बस से सीधी टक्कर हो गई, जिसमें 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का पूरा भार बस के ऊपर ही जा गिरा। इस हादसे में 18 से अधिक यात्री जख्मी हैं।
ये भी पढ़ें : बिहार में महिलाओं की बल्ले-बल्ले, कभी नहीं लौटाने होंगे 10 हजार रुपये

हैदराबाद जा रही थी बस
इस हादसे के तुरंत बाद वहां चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में बस और ट्रक दोनों के ड्राइवर, कई महिलाएं, 10 माह का एक बच्चा और उसकी मां भी शामिल है। बताया जा रहा है कि बस 70 मुसाफिरों को लेकर हैदराबाद जा रही थी, तभी ये हादसा हो गया।

वहीं, इस हादसे के बाद सीपी साइबराबाद अविनाश मोहंती ने कहा कि घटना का कारण जांच के बाद पता चल पाएगा। ज्यादातर मृतकों की पहचान हो गई है। कुछ शवों की पहचान के लिए परिजनों का इंतजार किया जा रहा है। मृतकों का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है।”
