Rohini Acharya : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने राबड़ी आवास छोड़ने के ठीक 20 दिन बाद एक इमोशनल पोस्ट साझा किया है और पिता लालू प्रसाद की तस्वीर के साथ लिखा है कि मेरे भगवान समान पापा को मेरी भी उम्र लग जाए।’
Rohini Acharya : रोहिणी आचार्य का इमोशनल पोस्ट
रोहिणी आचार्य ने इस पोस्ट में पिता लालू प्रसाद और खुद की तस्वीर साझा की है। ये तस्वीर तब की है, जब लालू प्रसाद का किडनी ट्रांसप्लांट होने वाला था। सर्जरी के पहले की इस तस्वीर के साथ रोहिणी ने तारीख़ भी दर्शाया है और लिखा है कि ‘कर्तव्य पथ का दिन…ये 5 दिसम्बर 2025 सुबह 7:37 की फोटो है। सर्जरी शुरू होने से पहले, आज 3 साल पूरे हुए। मेरे भगवान समान पापा को मेरी भी उम्र लग जाए।’

15 नवंबर को छोड़ा था घर
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आने के बाद लालू परिवार में आपसी कलह शुरू हुई थी और चुनाव परिणाम के अगले ही दिन रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट साझा किया था और जानकारी दी कि वह राजनीति और परिवार दोनों छोड़ रही हैं। 15 नवंबर की देर शाम रोहिणी आचार्य ने राबड़ी आवास छोड़ दिया था और दिल्ली रवाना हो गई थीं।

