Samrat Chaudhary : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है लिहाजा इस मर्तबा मुक़ाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को तारापुर विधानसभा सीट पर उतारकर बीजेपी ने बड़ा दांव खेला है। हालांकि, प्रमुख रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने इस सीट पर एक चिकित्सक को चुनावी मैदान में उतारकर मुकाबले को कड़ा कर दिया है और उपमुख्यमंत्री की सियासी घेराबंदी की तैयारी कर ली है।
Samrat Chaudhary को घेरने की तैयारी में पीके
प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने तारापुर विधानसभा सीट पर अपना प्रत्याशी तय कर लिया है और उसे सिंबल भी थमा दिया है। जनसुराज ने तारापुर विधानसभा सीट पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष सिंह को टिकट देकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है।
ये भी पढ़ें : जेडीयू ने 57 प्रत्याशियों की जारी की पहली लिस्ट, दो विधायकों का कटा पत्ता, चिराग को दी टेंशन, देखें पूरी लिस्ट

शिशु रोग विशेषज्ञ से सम्राट चौधरी का कड़ा मुकाबला
गौरतलब है कि शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष सिंह ने भागलपुर मेडिकल कॉलेज से ही MBBS की पढ़ाई की है। पटना के पीएमसीएच से एमडी की पढ़ाई की है और गोल्ड मेडलिस्ट हैं। विदित है कि अब ये सीट हाईप्रोफाइल सीट हो गई है। इस सीट पर डॉ. संतोष सिंह का मुकाबला दिग्गज नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से होने वाला है।

आपको बता दें कि तारापुर सीट से सम्राट चौधरी का पुराना नाता रहा है। उनके पिता और पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी और माता स्व.पार्वती देवी भी इस सीट से चुनाव जीत चुकी हैं। इस सीट पर सम्राट चौधरी का काफी जनाधार है।
