HomeमनोरंजनSatish Kaushik Death Case : सतीश कौशिक मौ'त मामले में आया नया...

Satish Kaushik Death Case : सतीश कौशिक मौ’त मामले में आया नया मोड़, पुलिस के हाथ लगी बड़ी चीज

Satish Kaushik Death Case : बॉलीवुड के उम्दा कलाकार और निर्देशक सतीश कौशिक के नि’धन (Satish Kaushik Death Case) के बाद पूरा सिनेमा जगत हैरान है। दिल्ली के फॉर्म हाउस में होली समारोह के बाद देर रात त’बीयत बि’गड़ने के बाद हुई मौ’त मामले में अब पुलिस कई बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है। इस दौरान पुलिस को कई बड़ी चीजें हाथ लगीं हैं।

सतीश कौशिक मौ’त मा’मले में नया ट्विस्ट

सतीश कौशिक मौ’त मामले (Satish Kaushik Death Case) में अब एक नया ट्विस्ट आया है और जां’च कर रही पुलिस को फॉर्महाउस से कई बड़ी चीजें हाथ लगी हैं, जिसे लेकर पुलिस त’फ्तीश कर रही है। दरअसल, दिल्ली पुलिस को उस फॉर्महाउस से कुछ दवाइयां मिली हैं, जहां मौ’त से पहले सतीश कौशिक (Satish Kaushik Death Case) होली पार्टी में सम्मिलित हुए थे। इन दवाइयों को लेकर दिल्ली पुलिस जांच में जुट गई है। फिलहाल दिल्ली पुलिस ये पता लगाने में जुट गई है कि सतीश कौशिक की मौ’त के पीछे की असली वजह क्या है?

ये भी पढ़ें : ईडी की 12 घंटे की पूछताछ के बाद बेहोश हो गईं तेजस्वी यादव की पत्नी, अस्पताल में भर्ती

Satish Kaushik Death Case
सतीश कौशिक

क्राइम टीम ने किया दौरा

सूत्रों की माने तो दिल्ली पुलिस का कहना है कि वे इस मौ’त (Satish Kaushik Death Case) के पीछे का सही कारण जानने के लिए पो’स्टमॉ’र्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस की क्रा’इम टीम ने फॉर्महाउस का दौरा कर मौके से कई दवाइयां ब’रामद की हैं।

सतीश कौशिक
जावेद अख्तर और महिमा चौधरी के साथ सतीश कौशिक

इसके साथ ही दिल्ली पुलिस मेहमानों की सूची भी खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि एक उद्योगपति के फॉर्महाउस पर ये पार्टी ऑर्गेनाइज की गई थी, जहां पार्टी के बाद देर रात सतीश कौशिक की अचानक से त’बीयत बि’गड़ी और फिर उनकी मौ’त हो गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments