Raid : 30 हजार सैलरी वाली इंजीनियर के पास मिली 7 करोड़ की प्रॉपर्टी, जांच टीम के उड़े होश

HIGHLIGHTS
Raid : महीने में 30 हजार रुपये की तनख्वाह पाने वाली इंजीनियर के पास मिली 7 करोड़ की प्रॉपर्टी। जी हां, ये सौ आने सच है। इंजीनियर के ठिकानों पर जब रेड (Raid) पड़ी तो उसकी आय से 232% अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ है, जिसके बाद अधिकारियों के भी होश उड़ गये।
धनकुबेर इंजीनियर के ठिकानों पर छापा
दरअसल, ये पूरा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का है, जहां लोकायुक्त पुलिस ने पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की प्रभारी असिस्टेंट इंजीनियर (संविदा) हेमा मीणा के ठिकानों पर छापा (Raid) मारा। ये छापा राजधानी भोपाल के साथ-साथ रायसेन और विदिशा में भी मारा गया। फिलहाल शुरुआती जांच में अबतक 7 करोड़ की प्रॉपर्टी का खुलासा हुआ है, अभी भी कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़ें : 8 Students sucide : 8 छात्रों ने की सुसाइड, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान, मची सनसनी

बनवाया करोड़ों का आलीशान बंगला
लोकायुक्त टीम का कहना है कि साल 2020 में भी आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी, जिसको लेकर जांच (Raid) की गई और मामला भी दर्ज किया गया। जांच में ये पता चला कि हेमा मीणा ने अपने पिता के नाम पर भोपाल के बिलखिरिया में 20 हजार वर्ग फीट की जमीन खरीदी और फिर 1 करोड़ रुपये लगाकर बंगला बनवाया। इसके साथ ही उन्होंने रायसेन, भोपाल और विदिश के कई गांवों में कृषि योग्य जमीन भी खरीदी हैं।

बताया जा रहा है कि महिला इंजीनियर के ठिकानों (Raid) से कई लग्जरी गाड़ियां मिली है। साथ ही वह अपने नौकरों से बात करने के लिए वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करती थी। नौकरों की माने तो महिला खुद को IPS अधिकारी बताती थी। उसकी अकूत संपत्ति देखकर लोकायुक्त की टीम भी हैरान है।

कार्रवाई अब भी जारी
जानकारी के मुताबिक हेमा मीणा ने हार्वेस्टर, ट्रैक्टर, कई कृषि उपकरण और धान बुआई मशीन भी खरीदी है। फिलहाल उनका महीने का वेतन 30 हजार रुपये हैं लिहाजा वेतन के मुताबिक उनकी वैध आय 232 फीसदी अधिक है। फिलहाल उनके ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। कार्रवाई पूरी होने के बाद संपत्ति का एकबार फिर से पूरा आंकलन किया जाएगा।