जेबरोनिक्स ने जाह्नवी कपूर को बनाया पहला फीमेल ब्रांड अंबेसडर, यूथ आइकॉन ने जतायी खुशी

NEWS DESK : जाने-माने भारतीय आईटी फेरिफेरल्स, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं वियरेबल्स ब्रांड जेबरोनिक्स ने जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) को अपनी स्मार्टवॉचेज और ऑडियो प्रोडक्ट्स के लिए ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किया है। इसी के साथ कंपनी ने अपने कैंपेन #ZebronicsFortlife की भी शुरुआत की है।
जाह्नवी कपूर को बनाया ब्रांड अंबेसडर
आज के युवाओं और म्यूजिक प्रेमियों की ऑडियो एवं फिटनेस संबंधी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जेबरोनिक्स प्रीमियम प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज लेकर आता है। शानदार गुणवत्ता, बेहतरीन फिट और आकर्षक रंगों वाले ये प्रोडक्ट्स नई पीढ़ी के युवाओं को खूब लुभाते हैं।
जेबरोनिक्स आधुनिक टेक्नोलॉजी, शानदार फीचर्स, बेहतरीन बिल्ड वाले स्टायलिश और प्रीमियम प्रोडक्ट्स लेकर आता है। अपनी प्रोडक्ट्स की लोकप्रियता को और बढ़ाने के लिए ब्रांड ने यूथ आइकॉन जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) को अपना ब्रांड अंबेसडर बनाया है। इस बॉलीवुड सेलिब्रिटी को उनकी आकर्षक पर्सनलिटी और खूबसूरत स्टाइल के लिए जाना जाता है, ऐसे में जेबरोनिक्स के आधुनिक प्रोडक्ट्स के लिए परफेक्ट चेहरा है।
जाह्नवी कपूर ने जतायी खुशी
इधर, ब्रांड अंबेसडर बनने के बाद जाह्नवी कपूर ने कहा कि आज के दौर की अभिनेत्री होने के नाते , आपको हर चीज के लिए तैयार रहना पड़ता है और इसमें टेक्नोलॉजी का बहुत अधिक महत्व है। यह हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुकी है। जेबरोनिक्स ने आधुनिक डिजाइन और गुणवत्ता वाले गैजेट्स के साथ मेरे जीवन को बेहद आसान बना दिया है। पिछले 15 सालों से ये ब्रांड उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवा प्रदान कर रहा है और आज भी एक आधुनिक ब्रांड के रूप में अपने आप को मजबूती के साथ स्थापित किए हुए है। उनका प्रीमियम फॉर मासेज का दृष्टिकोण अपने आप में खास है। मुझे गर्व है कि मुझे इस ब्रांड के साथ जुड़ने का मौका मिला है।
कंपनी निदेशक ने कही बड़ी बात
वहीं, इस मौके पर जेबरोनिक्स के सह-संस्थापक और निदेशक राजेश दोषी ने कहा कि मौजूदा बाजार में तेजी से बदलाव आ रहे हैं। उपभोक्ताओं की बदलती पसंद के मुताबिक प्रोडक्ट्स भी बदल रहे हैं। हमने अपने डॉल्बी साउंडबार, एलेक्सा इनेबल्ड, वायरलेस इयरबड्स आदि के साथ असंभव को संभव कर दिखाया है। पिछले सालों के दौरान हमारा स्मॉर्टवॉच सेगमेंट भी तेजी से विकसित हुआ है। हम हमेशा से प्रीमियम फॉर मासेज के दृष्टिकोण के साथ काम करते रहे हैं। जाह्नवी कपूर एक यूथ आइकॉन से कहीं बढ़कर हैं। उनमें अनूठा आकर्षण और उत्साह है। हमारे ब्रांड का डिजाइन, स्टाइल और फंक्शनेलिटी उन्हीं के व्यक्तित्व की तरह है।