Bihar Congress AI video : बिहार कांग्रेस के AI-जनरेटेड वीडियो पर मचा बवाल, भड़का NDA, जानिए क्या है मामला

Bihar Congress AI video : बिहार कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गये AI-जनरेटेड वीडियो को लेकर अब देशभर में बवाल मच गया है। इस एआई जेनरेटेड वीडियो को लेकर NDA ने आंखें तरेरी है और एकसुर में राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला किया है।
Bihar Congress AI video पर मचा बवाल
इस मामले पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार चौधरी ने बिहार कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए AI-जनरेटेड वीडियो में कथित तौर पर पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां जैसे दिखने वाले दो किरदारों पर कहा कि “बिहार कांग्रेस…बिहार की संस्कृति और संस्कार से दूर जा चुका है। ये अराजकता का प्रतीक है। इस तरह की मानसिकता भारतीय संस्कृति और संस्कार में कभी स्वीकार्य नहीं होगा। इसका जवाब जनता देगी और उन्हें सबक सिखाएगी।” वहीं, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि इन्होंने (बिहार कांग्रेस) प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत माताजी का AI वीडियो बनाया, जो लोग इस तरह का काम कर रहे हैं वे फ्रॉड और चरित्रहीन हैं।”
ये भी पढ़ें : बिहार NDA में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय, चिराग पासवान को होगा बड़ा फायदा!, जानिए कब होगा एलान?

बिहार में गरमाई सियासत
वहीं, नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने दो टूक अंदाज में कहा है कि “यह निंदनीय है। वे बहुत नीचे गिर रहे हैं। देश के लोग कांग्रेस पार्टी को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्हें इसके पीछे के कारणों पर गौर करना चाहिए।”
वहीं, JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि “जब हार पक्की हो तो राजनीतिक दलों के लिए अपना मानसिक संतुलन बरकरार रखना मुश्किल हो जाता है। इस बार का ट्वीट इनकी हताशा और बौखलाहट को जाहिर करता है। प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत माताजी को पहले इनके मंच से गालियां दी गईं और फिर इनकी इस वीडियो के माध्यम से उनका घोर अपमान किया गया है। कांग्रेस के लिए आने वाला समय बहुत मुश्किल होने वाला है।”

“माफी मांगें राहुल गांधी”
वहीं, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि “इन लोगों ने माताजी (प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत माताजी) का अपमान किया है और राहुल गांधी को इस पर माफी मांगनी चाहिए। यह करना बहुत शर्मनाक है।”

BJP MLC का विवादित बयान
वहीं, कर्नाटक के भाजपा एमएलसी सीटी रवि ने विवादित बयान देते हुए कहा कि “कांग्रेस का खानदान चोरों का है। ऐसे लोग हमेशा दूसरों पर आरोप लगाते हैं। ‘वोट चोरी’ किसने की? कांग्रेस ने किया। वे उपराष्ट्रपति चुनाव भी हार गए, जो बैलेट पेपर पर हुआ था।

उत्तर प्रदेश मंत्री संजय कुमार निषाद ने बिहार कांग्रेस के सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा कि “मैं इस पोस्ट की निंदा करता हूं। इस तरह की हरकत करके राजनीति में किसी भी प्रकार की सफलता नहीं मिल सकती है। मैं पीएम मोदी, गृह मंत्री और भाजपा को पत्र लिखूंगा कि जब तक अमेरिका का प्लेटफॉर्म रहेगा – इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, फेसबुक तब तक ऐसे ही लोगों को फर्जी संदेश जाएंगे। ये चिंता का विषय है, इस पर चिंतन करना चाहिए।”
वहीं, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि “इसमें अपमान कहां है? नसीहत देना माता-पिता का कर्तव्य होता है…ये बार-बार हर चीज को मुद्दा बनाना और छुईमुई बनकर राजनीति करना सिर्फ पीएम मोदी को आता है हमें तो नहीं आता है।”