क्राइम

Former PFI Bihar chief arrest : PM मोदी के बिहार दौरे से पहले PFI का पूर्व बिहार चीफ गिरफ्तार, NIA को मिली बड़ी कामयाबी

Former PFI Bihar chief arrest : केन्द्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) को एकबार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार दौरे (15 सितंबर को पूर्णिया में) से चंद दिन पहले एनआईए ने प्रतिबंधित संगठन पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के पूर्व बिहार चीफ महबूब आलम नदवी को गिरफ्तार कर लिया है।

एनआईए और बिहार पुलिस की संयुक्त छापेमारी में पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के पूर्व बिहार चीफ महबूब आलम नदवी को किशनगंज के मोहउद्दीनपुर स्थित ठिकाने से अरेस्ट किया गया है। इसके साथ ही कई संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद किए गये हैं। बताया जा रहा है कि वह बीते छह माह से किशनगंज में छिपकर रह रहा था और एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ा रहा था।

Former PFI Bihar chief arrest
Former PFI Bihar chief arrest

विदित है कि साल 2022 में पटना के फुलवारीशरीफ में ATS की हुई छापेमारी के बाद महबूब आलम नदवी ओमान भाग गया था। वह ओमान में दो सालों तक रहा और फिर मार्च 2025 में लौटकर किशनगंज के हलीम चौक और मोहउद्दीनपुर में अपना ठिकाना बना लिया था।

Former PFI Bihar chief arrest
Former PFI Bihar chief arrest

वर्ष 2022 में पटना के फुलवारीशरीफ थाना में दर्ज हुए एक केस में उसका नाम सामने आया था। शुरुआती जांच में यह सामने आया था कि पीएफआई के सदस्य आतंकी गतिविधियां चलाने, हथियारों का प्रशिक्षण देने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रच रहे थे, जिसके बाद बिहार पुलिस ने इस केस को एनआईए को ट्रांसफर कर दिया था।

Former PFI Bihar chief arrest
Former PFI Bihar chief arrest

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button