Tejashwi Yadav : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव महागठबंधन के मुख्यमंत्री का चेहरा बनने के बाद जोरदार तरीके से अपने चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है। इलेक्शन कैंपेन के लिए रवाना होने से पहले तेजस्वी ने हुंकार भरी है और कहा है कि अगर जनता उन्हें CM बनाती है तो बिहारवासी भी CM (चिंतामुक्त) हो जाएंगे।
“बना मुख्यमंत्री तो जनता को बनाऊंगा CM” : Tejashwi Yadav
पटना में मीडिया से मुखातिब होते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि तेजस्वी टूटे-फूटे और झूठे वादे नहीं करता है और न ही कच्ची बातें करता है। मैं जुबां का पक्का और करनी का धनी हूं। जो कहा है, वो करुंगा, जो करुंगा, वो कहूंगा। बिहार को नंबर-1 बनाना हमारा लक्ष्य है। तेजस्वी बिहार का CM बनेगा तो बिहार के 14 करोड़ बिहारवासियों को CM यानी चिंतामुक्त बनाएगा।

“सरकारी नौकरी का वादा करुंगा पूरा”
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि वे बिहार को अपराधमुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त बनाएंगे। पढ़ाई, दवाई, सुनवाई वाली सरकार हमलोगों को बनाना है। मैंने पहले ही कहा है कि जिस परिवार के किसी सदस्य के पास सरकारी नौकरी नहीं है, उन्हें गवर्नमेंट जॉब दिलाएंगे। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी घोषणाएं जुमला नहीं है। मेरा विजन और ईमानदारी अलग है।

PM मोदी पर तीखा प्रहार
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा प्रहार किया और कहा कि बिहार के बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर पर क्यों नहीं बोलते? क्या बिहार के हालात उन्हें नहीं दिखते हैं?
