बिहार

बोचहां के नव निर्वाचित विधायक अमर पासवान ने की तेजस्वी से मुलाकात, कई बिंदुओं पर हुई चर्चा

PATNA : सियासी गलियारे से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है कि बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochahan by election result 2022) में प्रचंड जीत हासिल करने वाले RJD के नवनिर्वाचित विधायक अमर पासवान (RJD MLA Amar Paswan) ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से मुलाकात की है। जीत के बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से उनकी ये पहली मुलाकात है।

तेजस्वी से मिले अमर पासवान

सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी यादव और अमर पासवान की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता श्याम रजक (RJD Leader Shyam Rajak) के साथ मुजफ्फरपुर के कई पार्टी नेता भी मौजूद थे।

विदित है कि बोचहां विधानसभा उपचुनाव 2022 में लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने प्रचंड जीत हासिल की है। राजद प्रत्याशी अमर पासवान ने 36 हजार 653 मतों से बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी को परास्त किया है। मतगणना के दिन सुबह 8 बजे काउंटिंग शुरू होने के बाद से ही अमर पासवान ने लगातार अपनी बढ़त बनायी रखी। फाइनल नतीजों में भी उन्होंने जीत दर्ज की।

“A TO Z की पार्टी है आरजेडी”

वहीं, VIP की गीता कुमारी तीसरे नंबर पर रहीं। बोचहां सीट पर मिली जीत से आरजेडी गदगद है। ऐसे में अमर पासवान ने आज तेजस्वी से मुलाकात की है। इस जीत पर दिल्ली से लौटने के बाद पटना हवाई अड्डे पर तेजस्वी यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा था कि बोचहां उपचुनाव की जीत जनता और जनहित के मुद्दों की जीत है।

उन्होंने कहा था कि जिस तरह आम जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है, वैसे में हमें जनता ने अपना समर्थन दिया है। तेजस्वी ने दावा किया है कि आरजेडी को ‘ए टू जेड’ यानी हर जाति-धर्म और वर्ग का साथ मिला है। उन्होंने कहा कि जिस बड़े अंतर से आरजेडी कैंडिडेट ने वहां जीत दर्ज की है, उससे साफ पता चलता है कि हमें सभी लोगों का वोट मिला है।

मुसाफिर पासवान के नि’धन के बाद खाली थी सीट

विदित है कि बोचहां विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुसाफिर पासवान के नि’धन के बाद ये सीट खाली हो गई थी। पिछले चुनाव में ये सीट मुकेश सहनी की पार्टी VIP को मिली थी। मुसाफिर पासवान विधायक बने थे। उनके निधन से ये सीट खाली हो गई थी, जिसके बाद उपचुनाव कराया गया है, जिसमें आरजेडी के अमर पासवान को जीत मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button