Bihar Election News : बिहार के सियासी गलियारे से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही पाला बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी ने नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में बड़ी सेंधमारी की है।
Bihar Election News : आरजेडी की सेंधमारी
शुक्रवार को जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के तीन नेताओं ने तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा झटका दिया। पूर्णिया से पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, जहानाबाद के घोसी से पूर्व विधायक राहुल शर्मा और बांका से सांसद गिरिधारी यादव के पुत्र चाणक्य प्रकाश रंजन लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी में शामिल हुए।
ये भी पढ़ें : इस दिन होगा बिहार NDA के प्रत्याशियों के नाम का एलान, जानिए कब होगी सीट शेयरिंग की घोषणा

पूर्व सांसद की घर वापसी
इसके साथ ही एक और बड़ी खबर आ रही है कि मुजफ्फरपुर के दो मर्तबा सांसद रह चुके अजय निषाद की भी घर वापसी हो गई है। वे अपनी पत्नी के साथ बीजेपी में शामिल हो गये हैं। विदित है कि साल 2024 का लोकसभा चुनाव वे कांग्रेस की टिकट पर लड़े थे और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

चेतन आनंद ने दिया इस्तीफा
वहीं, बिहार के पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद ने भी विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि वे शिवहर से लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी के टिकट पर विजयी होकर विधानसभा पहुंचे थे लेकिन बाद में पाला बदलकर एनडीए में शामिल हो गये थे। वे जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं।
