Lalu family in trouble : बिहार विधानसभा की गरमाहट के बीच पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की फैमिली की मुश्किलें बढ़ गई हैं। IRCTC घोटाला मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को आरोपी मान लिया है।
बढ़ी मुश्किलें – Lalu family in trouble
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा आरोपी मानने के बाद अब तीनों के खिलाफ केस चलेगा। इस पूरे मामले पर अदालत ने कहा है कि पूर्व रेल मंत्री की जानकारी में ही टेंडर घोटाले की पूरी साजिश रची गई। इसमें उनका हस्तक्षेप था। इससे उनकी पूरी फैमिली को लाभ मिला है। अदालत ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ IPC की धारा 420, धारा 120 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (पीसी एक्ट) के तहत आरोप तय कर दिए हैं। वहीं, लालू प्रसाद ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया है।

ये भी पढ़ें : आरजेडी के 46 संभावित प्रत्याशियों की लिस्ट आई सामने, यहां देखिए सूची
दो होटल के करप्शन से जुड़ा है मामला
गौरतलब है कि ये पूरा मामला पुरी और रांची स्थित IRCTC के दो होटल के टेंडर में करप्शन से जुड़ा हुआ है। फिलहाल विधानसभा चुनाव से पहले कोर्ट का ये फैसला लालू परिवार के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है। वहीं, लैंड फॉर जॉब्स मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में सोमवार को फैसला टल गया। 10 नवंबर को अब फैसला सुनाया जाएगा।

वहीीं, इस मामले पर केंद्रीय मंत्री और HAM(S) नेता जीतन राम मांझी ने कहा है कि “ये न्यायालय का मामला है। न्याय अपना काम करेगा।” वहीं, समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि “हम न्यायालय और संविधान का सम्मान करते हैं। इसपर हमें कुछ नहीं कहना है। अदालत के आदेश में हस्तक्षेप करने का कोई औचित्य नहीं है, अदालत अपना काम करती है।”