Bihar Womens Team : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की महिला अंडर-19 टी-20 टीम गुरुवार की सुबह महाराष्ट्र के औरंगाबाद के लिए रवाना हो गई, जहां टीम बीसीसीआई द्वारा आयोजित आगामी टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। टीम को बीसीए पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं देते हुए विदा किया।
Bihar Womens Team औरंगाबाद रवाना
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने पूरी टीम को आगामी मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दी है और विश्वास जताया है कि खिलाड़ी अपने प्रभावी प्रदर्शन से बिहार का गौरव बढ़ाएंगी। बिहार की टीम की कमान पूर्वी चंपारण की अक्षरा गुप्ता के हाथों में होगी जबकि सीवान की जूली कुमारी उपकप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व संभालेंगी। टीम में विभिन्न जिलों से चयनित खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने अपने प्रभावी प्रदर्शन के दम पर जगह बनाई है।

ये भी पढ़ें : Bihar U-23 Team announce : सीके नायडू ट्रॉफी के लिए बिहार U-23 की टीम घोषित, इन्हें मिली टीम की कमान
बिहार टीम का ये है शेड्यूल
टीम के साथ कोच ज़ीशान बिन वसी, सहायक कोच राखी सिन्हा, एस एंड सी कोच अनु कुमारी और फिजियोथेरेपिस्ट निकिता कुमारी टीम का मार्गदर्शन करेंगी।

बिहार टीम के मुकाबलों का कार्यक्रम इस प्रकार है –
26 अक्टूबर – आंध्र प्रदेश बनाम बिहार
27 अक्टूबर – बिहार बनाम पुडुचेरी
29 अक्टूबर – बिहार बनाम पंजाब
31 अक्टूबर – बिहार बनाम उत्तराखंड
02 नवंबर – बिहार बनाम तमिलनाडु
