Homeक्राइमBIHAR : घू'सखोर थानेदार के कई ठिकानों पर छा'पा, EOU ने कर...

BIHAR : घू’सखोर थानेदार के कई ठिकानों पर छा’पा, EOU ने कर दी बड़ी कार्रवाई, मचा ह’ड़कं’प

PATNA : इस वक्त एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि आर्थिक अपराध इकाई (EOU) एकबार फिर एक्शन में आ गई है। EOU की टीम ने फिर से घू’सखो’र थानेदार के खिलाफ कड़ी का’र्रवाई की है और कई ठिकानों पर एकसाथ छा’पा मारा है।

घू’सखो’र थानेदार के खिलाफ का’र्रवाई

बताया जा रहा है कि बालू के अ’वैध खनन मामले में पटना जिले के रानी तालाब के तत्कालीन थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह के पटना और भोजपुर के कई ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने छा’पेमारी की है और गहनता से जां’च कर रही है

पटना समेत इन जगहों पर छा’पा

मिल रही जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना के गोला रोड स्थित सैनिक कॉलोनी और भोजपुर के कोइलवर के कुल्हड़िया गांव स्थित पुलिस अधिकारी के आवास की तला’शी ली जा रही है। उनके खि’लाफ आय से अधिक संपत्ति का मा’मला द’र्ज किया गया है। प्राथमिक जांच में 61 प्रतिशत अधिक आय पायी गई है।

आपको बता दें कि भ्र’ष्टाचार के मा’मलों में सरकार की तरफ से जीरो टॉलरेंस की लगातार बात की जाती रही है। इसी नीति को अपनाते हुए अ’वैध कमाई करने वालों के खिलाफ लगातार का’र्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments