Attack on Jyoti Manjhi : इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है कि केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की समधन और गयाजी की बाराचट्टी सीट से ‘हम’ ((सेक्युलर) की उम्मीदवार ज्योति मांझी पर एकबार फिर हमला हुआ है। फिलहाल उन्हें गंभीर हालत में बाराचट्टी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Attack on Jyoti Manjhi : ज्योति मांझी पर हमला
जानकारी के मुताबिक ‘हम’ ((सेक्युलर) उम्मीदवार ज्योति मांझी पर सुलेबटा में रोड शो के दौरान पत्थर फेंका गया है और जानलेवा हमला किया गया है। इस हमले में वे बुरी तरह से जख्मी हो गयी हैं लिहाजा उन्हें गंभीर हालत में बाराचट्टी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बाराचट्टी सीट पर दूसरे चरण में वोटिंग होनी है।

48 घंटे के अंदर चौथी बार हमला
गौरतलब है कि हम (सेक्युलर) उम्मीदवार ज्योति मांझी पर बीते 48 घंटे में चौथी बार हमला हुआ है। इसके पहले शनिवार को भी बोधगया प्रखंड के खराटी गांव में कुछ असामाजिक तत्वों ने उनकी प्रचार गाड़ी को रोका और गाना बजाने से मना किया। ड्राइवर और उस पर सवार एक कार्यकर्ता को गाड़ी से उतारा और पोस्टर-बैनर फाड़ दिए थे। शनिवार की घटना के बाद उन्होंने कहा था कि बिहार में पहले भी ‘हम’ (सेक्युलर) पार्टी के प्रत्याशी की हत्या हो चुकी है इसलिए यह घटना साधारण नहीं बल्कि राजनीतिक षड्यंत्र को गंध देती है।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जीतन राम मांझी की पार्टी को कुल 6 सीटें मिली हैं, जिनमें से तीन सीट पर परिवार के लोग खड़े हैं। इनमें इमामगंज से बहू दीपा कुमारी, बाराचट्टी से समधन ज्योति देवी और जमुई जिले की सिकंदरा सीट से जीतन राम मांझी के दामाद प्रफुल्ल कुमार मांझी को प्रत्याशी बनाया गया है।
