Bihar 1st phase voting : बिहार में पहले चरण का मतदान जारी है लेकिन इस बीच आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने एक ट्वीट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और लिखा है कि तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए, नहीं तो जल जाएगी।
Bihar 1st phase voting : ‘तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए…’
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लालू प्रसाद ने लिखा है कि “तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी। 20 साल बहुत हुआ! अब युवा सरकार और नये बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है।”
तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी।
20 साल बहुत हुआ! अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है। pic.twitter.com/KSKnwtf57D
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 6, 2025
गौरतलब है कि पहले चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के 14 मंत्रियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद होगी। मोकामा से लेकर महुआ तक कई हॉट सीटें भी हैं जिन पर दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है। जानकारी के मुताबिक गांव में जमकर वोटिंग हो रही है। हालांकि, शहरी सीटों पर मतदान धीमा हो रहा है।

