Bihar 1st phase voting : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है। सभी मतदान केन्द्रों पर भारी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है। सुबह-सवेरे लोग वोटिंग करने के लिए बूथों पर पहुंचने लगे हैं।
Bihar 1st phase voting : सहरसा में सर्वाधिक
सुबह 9 बजे तक सहरसा जिला में सबसे अधिक 15.27% वोटिंग हुई है, जबकि पटना जिले में सबसे कम 11.22% मतदाताओं ने अब तक वोट डाला है। भोजपुर में 13.11 फीसदी वोटिंग हुई है। सुबह 9 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक बेगूसराय में 14.60%, मुजफ्फरपुर में 14.38%, वैशाली में 14.30%, खगड़िया में 14.15%, मधेपुरा में 13.74% मतदान हुआ है। वहीं, गोपालगंज में 13.97%, सीवान में 13.35%, सारण में 13.30%, पटना में 11.22% मतदान हुआ है।

चुनाव आयोग की माने तो शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी 18 जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुबह के समय ठंड और धीमी रफ्तार में मतदान हो रहा है लेकिन दोपहर तक वोटिंग में तेजी आने की उम्मीद है।

