HomeबिहारBihar 2nd Phase voting : बिहार में दूसरे चरण में वोटर्स का...

Bihar 2nd Phase voting : बिहार में दूसरे चरण में वोटर्स का जोश हाई, सुबह 11 बजे तक 31.38% हुई वोटिंग, यहां देखें जिलावार लिस्ट

Bihar 2nd Phase voting : बिहार में पहले चरण की तुलना में दूसरे चरण में वोटर्स का उत्साह देखते ही बन रहा है। सभी बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है। मतदान का आलम ये है कि सुबह 11 बजे तक ही 31.38% वोटिंग हो चुकी है जबकि पहले फेज में 11 बजे तक 27.65 फीसदी मतदान हुआ था।

Bihar 2nd Phase voting : वोटर्स का जोश हाई

बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग की बात करें तो पश्चिम चंपारण में 32.39%, पूर्वी चंपारण में 31.16%, सीतामढ़ी में 29.81%, मधुबनी में 28.66%, सुपौल में 31.69%, अररिया में 31.88%, किशनगंज में 34.74%, पूर्णिया में 32.94%, कटिहार में 30.83%, भागलपुर में 29.08%, बांका में 32.91%, कैमूर में 31.98%, रोहतास में 29.80%, अरवल में 31.07%, जहानाबाद में 30.36%, औरंगाबाद में 32.88%, गया जी में 34.07%, नवादा में 29.02% और जमुई में 33.69% मतदान हुआ है।

ये भी पढ़ें : ये भी पढ़ें : दिल्ली ब्लास्ट में ‘डॉक्टर्स कनेक्शन’!, इन हॉस्पिटल से जुड़े तार, देशभर में अलर्ट, यहां जानिए पूरा डिटेल

Bihar 2nd Phase voting
Bihar 2nd Phase voting

इस चरण में 3.7 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इनमें से 1.95 करोड़ पुरुष और 1.74 करोड़ महिलाएं शामिल हैं।

Bihar 2nd Phase voting
Bihar 2nd Phase voting
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments