Bihar Election : बिहार के चुनावी मौसम में सत्ता और विपक्ष के बीच बढ़ते आरोप-प्रत्यारोप के बीच सरकार ने दो वरिष्ठ अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है,जब “वोट चोरी” का मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर गरमाया हुआ है।
Bihar Election से पहले इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी
जी हां, IAS अमित कुमार पाण्डेय को अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है। वहीं, आईएएस प्रशांत कुमार सीएच को भी अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। खास बात यह है कि प्रशांत कुमार सीएच निदेशक पंचायती राज और बिहार विकास मिशन के मुख्य महाप्रबंधक के अतिरिक्त प्रभार में भी बने रहेंगे।
ये भी पढ़ें : Nitish Cabinet : चुनाव से पहले CM नीतीश का बिग मास्टरप्लान!, हफ्तेभर में दूसरी बार बुलाई कैबिनेट मीटिंग, बड़ा ऐलान संभव!

बिहार में जारी है वोट अधिकार यात्रा
यह फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है, जब चुनाव आयोग के SIR (Special Intensive Revision) को लेकर विपक्ष और कांग्रेस हमलावर है। विपक्ष का आरोप है कि SIR के जरिए उनके समर्थकों के वोट काटे जा रहे हैं। अब यह मामला सिर्फ “वोट काटने” तक सीमित नहीं रहा बल्कि “वोट चोरी” का आरोप बनकर बड़ा सियासी मुद्दा बन गया है।

गौरतलब है कि इस वक्त बिहार में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी वोट अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। उनके साथ महागठबंधन के सभी बड़े नेता भी शामिल हैं। हालांकि, इस सियासी माहौल के बीच इन दो IAS अधिकारियों को अहम जिम्मेदारी दी गई है।
