Bihar Election Result 2025 : बिहार में एनडीए की सुनामी आ गयी है, वहीं, महागठबंधन का सफाया हो गया है। एनडीए को जहां 206 सीटें मिलती दिख रही है, वहीं, महागठबंधन मात्र 31 सीटों पर सिमटता दिख रहा है। ये महागठबंधन की करारी हार है। इस बीच अब नतीजे भी सामने आने लगे हैं। विजयी प्रत्याशियों के नाम भी सामने आने लगे हैं, जो नीचे देख सकते हैं।
Bihar Election Result 2025 : विजयी प्रत्याशियों की लिस्ट
गरखा से आरजेडी के सुरेन्द्र राम 12804 मतों से जीते
साहेबपुर कमाल से आरजेडी के सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन जी 15721 मतों से जीते
बोचहां से लोजपा (रामविलास) की बेबी कुमारी 20316 वोट से जीते
डिहरी से लोजपा (रामविलास) के राजीव रंजन सिंह 35968 मतों से जीते
जोकीहाट से AIMIM के मोहम्मद मुर्शिद आलम 28803 मतों से जीते
बैंसी से AIMIM के गुलाम सरवर 27251 वोटों से जीते
नाथनगर से लोजपा (रामविलास) के मिथुन कुमार 25424 वोट से जीते
सिकंदरा से ‘हम’ प्रत्याशी प्रफुल्ल कुमार मांझी 23907 वोट से जीते
बरारी से जेडीयू के बिजय सिंह 10984 मतों से जीते
बिहारीगंज से जेडीयू के निरंजन कुमार मेहता 31622 वोट से जीते
सकरा से जेडीयू के आदित्य कुमार 15050 वोट से जीते
जीरादेई से जेडीयू के भीष्म प्रताप सिंह 2626 मतों से जीते
महनार से जेडीयू के उमेश सिंह कुशवाहा 38558 वोट से जीते
चेरिया बख्तियारपुर से अभिषेक आनंद 4119 वोट से जीते
डुमरांव से जेडीयू के राहुल कुमार सिंह 2105 मतों से जीते
नोखा से जेडीयू के नागेन्द्र चंद्रवंशी 24054 मतों से जीते
कुर्था से जेडीयू के पप्पू कुमार वर्मा 5481 मतों से जीते
बेलागंज से जेडीयू की मनोरमा देवी 2882 मतों से जीतीं
मधेपुरा से आरजेडी के चंद्रशेखर 7809 मतों से जीते
चकाई से आरजेडी की सावित्री देवी 12972 मतों से जीतीं
कसबा से लोजपा (रामविलास) के नीतेश कुमार सिंह 12875 मतों से जीते
महुआ से लोजपा (रामविलास) संजय कुमार सिंह 44997 मतों से जीते
गोविंदपुर से लोजपा (रामविलास) विनीता मेहता 22906 मतों से जीतीं

राघोपुर से आरजेडी के तेजस्वी यादव 14 हजार से अधिक मतों से जीते
पारु से आरजेडी के शंकर प्रसाद 28827 मतों से जीते
मुजफ्फरपुर से बीजेपी के रंजन कुमार 32657 वोट से जीते
मोहिउद्दीन नगर से बीजेपी के राजेश कुमार सिंह 11682 मतों से जीते
मोहनिया से बीजेपी प्रत्याशी संगीता कुमारी 18752 मतों से जीतीं
वजीरगंज से बीजेपी के बीरेन्द्र सिंह 12733 वोट से जीते
जमुई से बीजेपी की श्रेयसी सिंह 54498 मतों से जीतीं
मधुबनी से रालोमो के माधव आनंद 20552 मतों से जीते
टिकारी से आरजेडी के अजय कुमार 2058 मतों से जीते
सुगौली से लोजपा (रामविलास) के राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता 58191 मतों से जीते
शेरघाटी से लोजपा (रामविलास) के उदय कुमार सिंह 13524 मतों से जीते
गायघाट से जेडीयू की कोमल सिंह 23417 वोट से जीतीं
पातेपुर से बीजेपी के लखेन्द्र कुमार रौशन 22380 मतों से जीते

रामनगर से बीजेपी के नंदकिशोर राम 35680 मतों से जीते
रक्सौल से बीजेपी के प्रमोद कुमार सिन्हा 17878 मतों से जीते
कल्याणपुर से बीजेपी के सचिंद्र प्रसाद सिंह 15568 वोट से जीते
चिरैया से बीजेपी के लालबाबू प्रसाद गुप्ता 39360 मतों से जीते
खजौली से बीजेपी के अरुण शंकर प्रसाद 13126 मतों से जीते
राजनगर से बीजेपी के सुजीत कुमार 42185 वोट से जीते
कटोरिया से बीजेपी के पुरणलाल टुडू 10986 मतों से जीते
मुंगेर से बीजेपी के कुमार प्रणय 18750 वोट से जीते
बड़हरा से बीजेपी के राघवेन्द्र प्रताप सिंह 14403 मतों से जीते
गुरुआ से बीजेपी के उपेन्द्र प्रसाद 24194 मतों से जीते
अमरपुर से जेडीयू के जयंत राज जीते
बाबूबरही से जेडीयू की मीना कुमारी 17568 मतों से जीतीं
बिभूतिपुर से CPI-M के अजय कुमार 10281 वोट से जीते

महिषी से आरजेडी के गौतम कृष्ण 3740 मतों से जीते
फतुहा से आरजेडी के डॉ. रामानंद यादव 7992 मतों से जीते
बख्तियारपुर से लोजपा (रामविलास) के अरुण कुमार 981 मतों से जीते
शेरघाटी से लोजपा (रामविलास) के उदय कुमार सिंह 13524 वोट से जीते
चेरिया बरियारपुर से जेडीयू के अभिषेक आनंद 4119 मतों से जीते
गोपालपुर से जेडीयू के शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल 58135 वोटों से जीते
शेखपुरा से जेडीयू के रणधीर कुमार सोनी 22547 मतों से जीते
झाझा से जेडीयू के दामोदर रावत 4262 मतों से जीते

सिकटी से बीजेपी के विजय कुमार मंडल 19322 वोट से जीते
कटिहार से बीजेपी के तारकिशोर प्रसाद 22154 मतों से जीते
हायाघाटा से बीजेपी के रामचंद्र प्रसाद 11839 मतों से जीते
केवटी से बीजेपी के मुरारी मोहन झा 7305 वोट से जीते
बाढ़ से बीजेपी के सियाराम सिंह 24813 मतों से जीते
दीघा से बीजेपी के संजीव चौरसिया 59070 मतों से जीते
तरारी से बीजेपी के विशाल प्रशांत 11464 मतों से जीते
रुन्नीसैदपुर से जेडीयू के पंकज कुमार 19737 मतों से जीते
लौकहा से जेडीयू के सतीश कुमार शाह 25511 मतों से जीते
वैशाली से जेडीयू के सिद्धार्थ पटेल 32590 वोटों से जीते
समस्तीपुर से जेडीयू की अश्वमेध देवी 13875 मतों से जीतीं
नरकटिया से जेडीयू के विशाल कुमार 1443 वोट से जीते
मीनापुर से जेडीयू के अजय कुमार 34238 वोट से जीते
सुल्तानगंज से जेडीयू के ललित नारायण मंडल 31136 वोट से जीते
अस्थावां से जेडीयू के जितेन्द्र कुमार 40708 मतों से जीते
राजगीर से जेडीयू के कौशल किशोर 55428 मतों से जीते
बिस्फी से आरजेडी के आसिफ अहमद 8107 वोटों से जीते
बहादुरगंज से AIMIM के मो. तौसिफ आलम 28726 वोटों से जीते
अमौर से AIMIM के अख्तरुल इमान 38928 वोटों से जीते
पालीगंज से CPI-ML के संदीप सौरव 6655 मतों से जीते
सीवान से बीजेपी के मंगल पाण्डेय जीते
पिपरा से बीजेपी के श्याम बाबू प्रसाद 10745 वोट से जीते
बेनीपट्टी से बीजेपी के विनोद नारायण झा 23932 वोट से जीते
पूर्णिया से बीजेपी के विजय कुमार खेमका 33222 वोट से जीते
औराई से बीजेपी के रमा निषाद 57206 वोट से विजयी
कुम्हरार से बीजेपी के संजय कुमार 47524 वोट से जीते
ठाकुरगंज से जेडीयू के गोपाल कुमार अग्रवाल 8822 वोट से जीते
भोरे से जेडीयू के सुनील कुमार 16163 वोट से जीते
किशनगंज से कांग्रेस के मो. कमरुल होदा 12794 वोट से जीते
जोकीहाट से AIMIM के मो. मुर्शीद आलम 2880 वोट से जीते
कोचाधामन से AIMIM के मो. सरवर आलम 23021 वोट से जीते
बनियापुर से बीजेपी के केदार नाथ सिंह 15436 मतों से जीते
बिक्रम से बीजेपी के सिद्धार्थ सौरव 5601 वोट से जीते
कोढ़ा से बीजेपी की कविता देवी 22257 वोट से जीतीं

नरकटियागंज से बीजेपी के संजय कुमार पाण्डेय जीते
राजनगर से बीजेपी के सुजीत कुमार जीते
बरुराज से बीजेपी के अरुण कुमार सिंह जीते
बेलागंज से जेडीयू की मनोरमा देवी जीतीं
फतुहा से आरजेडी के रामानंद यादव जीते
नौतन से बीजेपी के नारायण प्रसाद
उजियारपुर से आरजेडी के आलोक कुमार मेहता जीते
बांकीपुर से बीजेपी के नितिन नवीन जीते
बोधगया (SC) से आरजेडी के कुमार सर्वजीत जीते
धमदाहा से जेडीयू की लेसी सिंह जीतीं

इमामगंज (SC) से ‘हम’ प्रत्याशी दीपा कुमारी जीतीं
पटना साहिब से बीजेपी के रत्नेश कुमार जीते
मसौढ़ी (SC) से जेडीयू के अरुण मांझी जीते
रामनगर (SC) से बीजेपी के नंदकिशोर राम जीते
बछवाड़ा से बीजेपी के सुरेन्द्र मेहता जीते
बक्सर से बीजेपी के आनंद मिश्रा जीते
बगहा से बीजेपी के राम सिंह जीते (औपचारिक घोषणा बाकी)
दरौली से लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी विष्णु देव पासवान की जीत
कल्याणपुर से जेडीयू के महेश्वर हजारी जीते
बरबीघा से जेडीयू के डॉ. पुष्पेंद्र कुमार जीते
बेतिया से बीजेपी की रेणु देवी जीतीं
बरुराज से बीजेपी के अरुण कुमार सिंह जीते
मधुबन से बीजेपी के राणा रणधीर सिंह जीते
फुलपरास से जेडीयू की शीला कुमारी जीतीं
जगदीशपुर से जेडीयू के भगवान सिंह कुशवाहा जीते
सीतामढ़ी से बीजेपी के सुनील कुमार पिंटू जीते
बिहपुर से बीजेपी के कुमार शैलेन्द्र जीते
मोकामा से जेडीयू के अनंत सिंह जीते
झंझारपुर से बीजेपी के नीतीश मिश्रा जीते
गया टाउन से बीजेपी के प्रेम कुमार जीते
दानापुर से बीजेपी के रामकृपाल यादव जीते
दरौली से लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी की जीत
हरनौत से जेडीयू के हरिनारायण सिंह जीते
शेखपुरा से जेडीयू के रणधीर सिंह जीते
तारापुर से बीजेपी के सम्राट चौधरी जीते
लौरिया से बीजेपी के विनय बिहारी जीते
साहेबगंज से बीजेपी के राजू सिंह जीते
गोपालगंज से बीजेपी के सुभाष सिंह जीते
शेखपुरा से जेडीयू के रणधीर सिंह जीते
केसरिया से जेडीयू की शालिनी मिश्रा जीतीं
तेघरा से बीजेपी के रजनीश कुमार जीते
बेतिया से रेणु देवी लगभग 22 हजार वोट से जीतीं
मधुबनी से रालोमो के माधव आनंद जीते
दरभंगा से बीजेपी के संजय सरावगी जीते
मनेर से आरजेडी के भाई वीरेन्द्र जीते
गोविंदगंज से लोजपा (रामविलास) के राजू तिवारी जीते
हरसिद्धि से बीजेपी के कृष्णनंदन पासवान जीते


