Homeबिहारबिहार मैट्रिक और इंटर एग्जाम का डेटशीट और टाइम टेबल जारी, देखिए...

बिहार मैट्रिक और इंटर एग्जाम का डेटशीट और टाइम टेबल जारी, देखिए BSEB का पूरा शिड्यूल

PATNA : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने साल 2023 में होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं की तारीख की घोषणा के बाद अब डेटशीट और टाइमटेबल भी जारी कर दिया है। बोर्ड द्वारा जारी सूचना के मुताबिक बिहार में मैट्रिक की परीक्षा 14 फरवरी 2023 से जबकि बिहार इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 01 फरवरी 2023 से शुरू हो जाएगी।

डाउनलोड कर सकते हैं डेटशीट

एग्जामिनेशन की तैयारी कर रहे छात्र-छात्रा अब BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपनी डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।

डेटशीट और टाइमटेबल जारी

एडमिट कार्ड होगा जारी

इंटर के प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए बोर्ड 19 दिसंबर 2022 को एडमिट कार्ड जारी करेगा और थ्योरी परीक्षा के लिए 16 जनवरी 2023 को एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 01 फरवरी 2023 से शुरू होगी। वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 20 जनवरी 2023 तक आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही बिहार बोर्ड ने STET, D.EL.Ed, D.P.Ed, D.El.Ed, सिमुलतला 6वीं प्रवेश परीक्षा आदि का वार्षिक परीक्षा कैलेंडर भी जारी कर दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments