Homeबिहारकांग्रेस ने नीतीश को समर्थन देने का किया एलान, बैठक के बाद...

कांग्रेस ने नीतीश को समर्थन देने का किया एलान, बैठक के बाद विधायकों को दिया गया ये निर्देश


PATNA : बिहार के सियासी गलियारे से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि प्रदेश कांग्रेस ने नीतीश कुमार को बिना शर्त समर्थन देने का एलान कर दिया है। पटना में कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद ये घोषणा की गई है।

नीतीश को मिला कांग्रेस का समर्थन

राजधानी पटना में आज कांग्रेस नेता अजीत शर्मा के आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में ये फैसला लिया गया कि अगर नीतीश कुमार बीजेपी का साथ छोड़कर एनडीए से अलग होते हैं तो बिहार कांग्रेस उन्हें बिना शर्त समर्थन देगी। इसके साथ ही कांग्रेस के विधायकों को एकजुट रहने का भी निर्देश दिया गया है।

विदित है कि बिहार में कुछ घंटों के भीतर ही तेजी से घटनाक्रम बदल रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बात की थी। सूत्रों की माने तो नीतीश और सोनिया के बीच हुई बातचीत में बिहार के सियासी परिदृश्य को लेकर चर्चा हुई है। बीजेपी की मौजूदा कार्यशैली पर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई। इसी बातचीत के बाद आरजेडी की तरफ से बुलाए गए प्रतिरोध मार्च में कांग्रेस के शामिल होने का रास्ता साफ हुआ।

जेडीयू को मिला हाथ का साथ!

विदित है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव की भी बातचीत कई मौकों पर हुई है और यह बिहार में बदलते हुए सियासी समीकरण का बड़ा संकेत माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी ने नीतीश कुमार को भरोसा दिया है कि किसी भी विपरीत परिस्थिति के लिए उनकी पार्टी बिहार में जेडीयू के साथ खड़ी रहेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments