Akshara Singh : आरा में अक्षरा सिंह की दिखी गजब दीवानगी, एक झलक पाने को बेताब हुए फैंस, चुनाव लड़ने को लेकर कही बड़ी बात

Akshara Singh : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन अक्षरा सिंह की एकबार फिर दीवानगी देखने को मिली, जब वे एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आरा पहुंचीं। अक्षरा सिंह का दीदार करने के लिए उनके फैंस भारी तादाद में इकट्ठा हुए और उनका स्वागत किया।
आरा में दिखी Akshara Singh की दीवानगी
आरा में अक्षरा सिंह ने एक शोरुम का शुभारंभ किया। अक्षरा सिंह की एक झलक पाने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गई। काफी देर तक लोग सड़क जामकर अक्षरा सिंह को देखते रहे। इस दौरान भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस बल को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
ये भी पढ़ें : नम्रता मल्ला का दिखा हॉट एंड सिजलिंग अंदाज, बिकिनी में कैटवॉक कर मचाया धमाल

वहीं. कार्यक्रम के दौरान अक्षरा सिंह को देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई और अक्षरा सिंह की गाड़ी पर चढ़ गयी। इसके बाद पुलिस को हल्का लाठी चार्ज भी करना पड़ गया।

चुनाव लड़ने के कयासों पर लगाया पूर्णविराम
वहीं, प्रशांत किशोर से मिलने के बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि अक्षरा सिंह भी जनसुराज से उम्मीदवार हो सकती हैं और विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं लेकिन कार्यक्रम में पहुंचीं अक्षरा सिंह ने मीडिया से बात करते हुए इन सवालों से पर्दा उठा दिया। अक्षरा सिंह ने कहा कि उन्हें जनता का प्यार और समर्थन खूब मिला है लेकिन अभी उनका राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है। वह चाहती हैं कि लोग उन्हें एक कलाकार के तौर पर ही देखें। वहीं, अक्षरा सिंह ने इस दौरान अपने फैंस को गाना गाकर झूमने पर मजबूत कर दिया।

आपको बता दें कि आरा के जेल रोड में एक ज्वेलरी शॉप के उद्घाटन में पहुंचीं अक्षरा सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं प्रशांत किशोर से मिली थी लेकिन मुझे चुनाव नहीं लड़ना है। मालूम हो कि हाल के दिनों में अक्षरा सिंह के राजनीति में आने की अटकलें तेज थीं। राजनीतिक दलों के नेता भी उनसे मुलाकात कर चुके थे लेकिन अक्षरा सिंह ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट किया कि वह अभिनय और अपने फिल्मी करियर पर ही ध्यान देना चाहती हैं। वहीं पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के चुनाव लड़ने पर उनके कैंपेन का हिस्सा बनने के सवाल पर अक्षरा सिंह ने कहा कि अभी केवल अपने काम पर ध्यान दे रही हूं।
