Former PFI Bihar chief arrest : PM मोदी के बिहार दौरे से पहले PFI का पूर्व बिहार चीफ गिरफ्तार, NIA को मिली बड़ी कामयाबी

Former PFI Bihar chief arrest : केन्द्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) को एकबार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार दौरे (15 सितंबर को पूर्णिया में) से चंद दिन पहले एनआईए ने प्रतिबंधित संगठन पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के पूर्व बिहार चीफ महबूब आलम नदवी को गिरफ्तार कर लिया है।
Former PFI Bihar chief arrest
एनआईए और बिहार पुलिस की संयुक्त छापेमारी में पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के पूर्व बिहार चीफ महबूब आलम नदवी को किशनगंज के मोहउद्दीनपुर स्थित ठिकाने से अरेस्ट किया गया है। इसके साथ ही कई संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद किए गये हैं। बताया जा रहा है कि वह बीते छह माह से किशनगंज में छिपकर रह रहा था और एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ा रहा था।

साल 2022 में भाग गया था ओमान
विदित है कि साल 2022 में पटना के फुलवारीशरीफ में ATS की हुई छापेमारी के बाद महबूब आलम नदवी ओमान भाग गया था। वह ओमान में दो सालों तक रहा और फिर मार्च 2025 में लौटकर किशनगंज के हलीम चौक और मोहउद्दीनपुर में अपना ठिकाना बना लिया था।
ये भी पढ़ें : Train Me Aag : पूर्णिया एक्सप्रेस में लगी आग, मची अफरा-तफरी

वर्ष 2022 में पटना के फुलवारीशरीफ थाना में दर्ज हुए एक केस में उसका नाम सामने आया था। शुरुआती जांच में यह सामने आया था कि पीएफआई के सदस्य आतंकी गतिविधियां चलाने, हथियारों का प्रशिक्षण देने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रच रहे थे, जिसके बाद बिहार पुलिस ने इस केस को एनआईए को ट्रांसफर कर दिया था।
