Hemant Soren cabinet meeting : झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 33 एजेंडों पर मुहर लगी है। इस बैठक में हेमंत सोरेन की सरकार ने जनता के हित में कई बड़े फैसले लिए हैं। सोरेन कैबिनेट ने बालूमाथ में डिग्री कॉलेज के लिए 38 करोड़ की मंजूरी दी है। साथ ही वर्ष 2026 के अवकाश पर भी सहमति जतायी है। साथ ही डाल्टेनगंज-चैनपुर पथ में कोयल नदी पर पुल भी बनेगा।

Hemant Soren cabinet meeting : सोरेन की कैबिनेट में लिए गये ये फैसले
⦁ कैबिनेट की बैठक में कुल 33 प्रस्ताव पारित
⦁ बालूमाथ में डिग्री कॉलेज के लिए 38 करोड़ की मंजूरी, वर्ष 2026 के अवकाश पर सहमति
⦁ बांध सुरक्षा अधिनियम के तहत बांध सुरक्षा समिति को मंजूरी
⦁ गोड्डा में पथ निर्माण के लिए 127 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति
⦁ साहेबगंज में पथ निर्माण के लिए 61 करोड़ की मंजूरी
⦁ डाल्टेनगंज-चैनपुर पथ में कोयल नदी पर बनेगा पुल
⦁ गुमला के बानो पथ के लिए 140 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति
⦁ गिद्ध प्रजनन के लिए एमओयू, एजी प्रतिवेदन को मंजूरी
⦁ रिम्स के सरकारी सह प्राध्यापकों को मिला प्रमोशन
⦁ गोड्डा सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी निलंबित
⦁ राजकीय महोत्सव के आयोजन के लिए प्रक्रिया को मंजूरी
⦁ संबद्धता प्राप्त संस्कृत महाविद्यालय के शिक्षकों को मिलेगा 7वें वेतन आयोग का लाभ
⦁ मुख्यमंत्री सिविल सेवा योजना में संशोधन
⦁ खरीफ फसल के लिए योजना को मंजूरी, 48 घंटे में होगा भुगतान
⦁ धान के लिए एमएसपी के अतिरिक्त बोनस देगी सरकार
⦁ अब 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से होगा भुगतान
⦁ जेटा के आर्टिकल में संशोधन को मंजूरी
⦁ चतरा के सिमरिया में खुलेगा डिग्री कॉलेज
⦁ रांची विश्वविद्यालय के विभिन्न पदों के पुर्नगठन को मंजूरी
⦁ झारखंड खनिज धारित उपकर के प्रावधान में संशोधन
⦁ झारखंड कोषागार संहिता में संशोधन

