HomeमनोरंजनHera Pheri 3 : हेराफेरी-3 में 'खिलाड़ी' कुमार की वापसी, फिल्म से...

Hera Pheri 3 : हेराफेरी-3 में ‘खिलाड़ी’ कुमार की वापसी, फिल्म से इस बड़े एक्टर की हो गई छुट्टी

Hera Pheri 3 : 70mm के पर्दे पर एकबार फिर धमाल मचाने के लिए “हेराफेरी” (Hera Pheri 3) की टीम आ रही हैं। हालांकि इस फिल्म के स्टारकास्ट को लेकर ढेर सारी चर्चाएं हो रही हैं लेकिन फिलहाल इस फिल्म (Hera Pheri 3) से जुड़ी जो जानकारी सामने आ रही है, उसे सुनकर दर्शक चौंक जाएंगे।

‘खिलाड़ी कुमार’ की वापसी

दरअसल, हेराफेरी -3 (Hera Pheri 3) में एकबार फिर से खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की वापसी हो गई है। इस मूवी में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ सुनील शेट्टी और परेश रावल की जोड़ी एकबार फिर दर्शकों को गुदगुदाने के लिए बड़े पर्दे पर आ रही हैं, जिसे पिछली हेराफेरी सीरीज में लोग काफी पसंद कर चुके हैं। फैंस लंबे वक्त से इस फिल्म को लेकर इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Kallu New Holi Song : कल्लू ने बना दिया होली का माहौल, ‘भौजी के दिल पिचकरिये पे गील बा’ में खूब जमाया रंग

अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी

इस फिल्म से ‘शहजादा’ आउट

हालांकि एक और बड़ी जानकारी इस फिल्म (Hera Pheri 3) को लेकर आ रही है कि अब इस फिल्म से “शहजादे” यानी कार्तिक आर्यन की छुट्टी हो गई है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar), परेश रावल (Paresh Rawal) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की तिकड़ी एकबार फिर स्क्रीन पर धमाल मचाएगी। हेराफेरी-3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

कार्तिक आर्यन और अक्षय कुमार

गौरतलब है कि पिछले साल इस फिल्म (Hera Pheri 3) की पटकथा पसंद न आने पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इस फिल्म को छोड़ दिया था। वहीं, भूलभुलैया-2 के हिट होते ही कार्तिक आर्यन को अक्षय कुमार की जगह लेने की बातें होने लगी थी लेकिन “शहजादे’ के फ्लॉप होते ही कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) को इस फिल्म से अब बाहर कर दिया गया है और फिर से पटकथा में सुधार कर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को साइन कर लिया गया है।

हेराफेरी-3 की नई टीम

सुनील शेट्टी ने कही थी बड़ी बात

हेराफेरी-3 (Hera Pheri 3) के जरिए एकबार फिर फिरोज नाडियाडवाला की हिन्दी सिनेमा में वापसी होने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के शुरुआती दौर में जब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बाहर हुए थे तो सबसे अधिक सुनील शेट्टी चौंके थे और उन्होंने कहा था कि हेराफेरी-3 या तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ बनेगी या फिर नहीं बनेगी। इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन से भी बात की गई थी लेकिन उन्होंने फिल्म अभी साइन नहीं की थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments