HomeबिहारJansuraaj ko Jhatka : जनसुराज को लगा बड़ा झटका, नामांकन वापसी के...

Jansuraaj ko Jhatka : जनसुराज को लगा बड़ा झटका, नामांकन वापसी के आखिरी दिन प्रत्याशी ने लिया नाम वापस, जानिए क्यों?

Jansuraaj ko Jhatka : प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज को बड़ा झटका लगा है। जी हां, पार्टी के एक प्रत्याशी ने नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन अपना नॉमिनेशन वापस ले लिया, जिसका विपक्षी दलों को बड़ा फायदा मिलने की अब संभावना जतायी जा रही है।

Jansuraaj ko Jhatka, अब क्या करेंगे पीके?

दरअसल, गोपालगंज में जनसुराज के प्रत्याशी डॉ. शशि शेखर सिन्हा ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से ये बड़ा फैसला लिया है लिहाजा गोपालगंज विधानसभा सीट से अब जनसुराज का कोई भी प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं है।

ये भी पढ़ें : महागठबंधन में टूट!, JMM ने छोड़ा साथ और कर दिया बड़ा एलान, कहा : हमेशा दिया सम्मान लेकिन अब…

Jansuraaj ko Jhatka
Jansuraaj ko Jhatka

भीतरघात का सता रहा था डर

डॉ. शशि शेखर सिन्हा के इस बड़े फैसले पर कहा ये भी जा रहा है कि वे पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं के कामकाज से खुश नहीं थे और वे उनके कार्यकलाप से नाराज थे। दरअसल, गोपालगंज के कुछ स्थानीय कार्यकर्ता खुद विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे और टिकट नहीं मिलने से नाराज थे। जनसुराज के प्रत्याशी को भीतरघात का खतरा महसूस हो रहा था लिहाजा उन्होंने नामांकन वापस ले लिया।

Jansuraaj ko Jhatka
Jansuraaj ko Jhatka

गोपालगंज में थी धाक

गौरतलब है कि डॉ. शशि शेखर सिन्हा की गोपालगंज में बड़ी धाक है और वे वरिष्ठ चिकित्सक भी हैं। वे 76 साल के हैं। वहीं, उनके नामांकन वापसी के बाद उनका एक पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे बीजेपी प्रत्याशी सुभाष सिंह के साथ हैं।

Jansuraaj ko Jhatka
Jansuraaj ko Jhatka
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments