Homeझारखण्डझारखण्ड के गिरिडीह का संदिग्ध आ'तंकी गि'रफ्तार, लश्कर-ए-तैयबा से था कनेक्शन, कर...

झारखण्ड के गिरिडीह का संदिग्ध आ’तंकी गि’रफ्तार, लश्कर-ए-तैयबा से था कनेक्शन, कर ली थी बड़ी प्लानिंग

NEWS DESK : देश वि’रोधी गतिविधियों में शामिल होने के आ’रोप में इनामुल हक उर्फ इनाम इम्तियाज़ का झारखंड कनेक्शन सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौ’कन्नी हो गई हैं। यूपी ATS की टीम ने इनामुल हक़ को यूपी के सहारनपुर के देवबंद से गि’रफ्तार किया है। वह गिरिडीह जिले के पटना गांव का रहने वाला है।

‘लश्कर-ए-तैयबा’ से जुड़ा नाम

यूपी के देवबंद से गि’रफ्तार किए गये झारखण्ड के इनामुल हक से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खु’लासे हुए हैं। बताया जा रहा है कि इनामुल हक पाकिस्तान के आ’तंकी सं’गठन ‘लश्कर-ए-तैयबा’ से जुड़ा हुआ था। वह ह’थियार बनाने और चलाने की ट्रेनिंग लेने के लिए पाकिस्तान जाने की फिराक में था। वह लगातार सोशल मीडिया पर जे’हा’दी पोस्ट डालकर दूसरे युवकों को ब’रगला रहा था।

ATS के मुताबिक इनामुल हक देश वि’रोधी विचारधारों का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रचार-प्रसार कर रहा था। इसके साथ ही वह झारखण्ड के कई धार्मिक स्थलों पर ह’मला कर सौहार्द को बि’गाड़ने की तैयारी कर रहा था। इसके लिए वह व्हाट्स-एप ग्रुप के जरिए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के जे’हा’दी व्यक्तियों के संपर्क में था।

खुलासे के बाद परिजन हैरान

ATS के इस खु’लासे के बाद इनामुल हक के परिजन हैरान और परेशान हैं। उसकी मां का कहना है कि ‘मैंने तो अपने बेटे को पढ़ने भेजा था। यह सब कब और कैसे हुआ, मुझे जानकारी नहीं है। मुझे लगता है कि सब झूठ है। पिता मो. इम्तियाज ने कहा कि ‘लग रहा है कि UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके बेटे को फं’सा रहे हैं।’ बेटे के पकड़े जाने के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर हाल-बेहाल है।

वहीं, इस घटना के बाद गांव के लोग भी परिवार का हाल लेने नहीं आ रहे हैं। पिता ने बताया कि वह पढ़ाई के लिए गया था। हर महीने खर्च के लिए भाई रुपये भेजते थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments