HomeबिहारNitish Kumar : रामचरितमानस वि'वाद पर सीएम नीतीश की दो टू'क, क्लीयर...

Nitish Kumar : रामचरितमानस वि’वाद पर सीएम नीतीश की दो टू’क, क्लीयर कर दिया अपना स्टैंड

Nitish Kumar : बिहार में बीते कुछ दिनों से जारी रामचरितमानस वि’वाद पर अब सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने खुलकर बयान दिया है। अरवल में ‘स’माधान यात्रा’ के दौरान सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने दो टू’क शब्दों में कह दिया कि धर्म के मा’मले में किसी का ह’स्तक्षेप ठीक नहीं है।

रामचरितमानस वि’वाद पर नीतीश की दो टू’क

रामचरितमानस वि’वाद पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने स्पष्ट कहा कि धर्म के मा’मले में कोई ह’स्तक्षेप ठीक नहीं है, जिसका जो मन करे, उसे करना चाहिए। इन सब बातों पर कुछ भी बोलना ठीक नहीं है। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने ये भी कहा कि इस पूरे मु’द्दे पर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी अपनी बात कही है। मुख्यमंत्री (Nitish Kumar) ने अपने इस बयान के बाद अपनी पार्टी का भी स्टैंड क्लीयर कर दिया।

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बड़ी सा’फगो’ई के साथ कहा कि हमारा शुरू से मानना रहा है कि कोई किसी भी धर्म को मानने वाला हो, उसमें किसी तरह की द’खलअं’दाजी नहीं करनी चाहिए। मुख्यमंत्री (Nitish Kumar) ने कहा कि जिस ढंग से भी लोग धर्म का पालन करते हैं, पालन करें। सभी ध’र्मों की इज्जत होनी चाहिए और इसमें किसी तरह से ह’स्तक्षे’प नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें : Ashwini Choubey : प्रेस कांफ्रेंस में फू’ट-फू’ट कर रोने लगे अश्विनी चौबे, हर कोई रह गया स’न्न, देखें VIDEO

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव

बोले सीएम – तेजस्वी ने भी कही है बात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी इस तरह की बातें नहीं करने की सलाह मंत्री प्रो. चंद्रशेखर को दी है। सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए और धर्म के मामले में कोई ह’स्तक्षे’प नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री के बयान के बाद स्पष्ट हो गया है कि इस मु’द्दे पर जेडीयू आरजेडी के सामने झुकने वाली नहीं है।

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से रामचरितमानस वि’वाद को लेकर मंत्री चंद्रशेखर लगातार जेडीयू के नि’शाने पर रहे हैं। वहीं, बीजेपी भी लगातार ह’मलाव’र रुख अ’ख्तियार की हुई है। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू लगातार मंत्री से माफी मांगने की मांग कर रही है लेकिन मंत्री चंद्रशेखर के पीछे पूरी आरजेडी खड़ी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments