Pawan Singh on Khesari Lal : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के चुनाव प्रचार के दौरान भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स के बीच जुबानी जंग तेज हो गयी है। छपरा से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव ने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और रवि किशन पर हमला बोला है तो बीजेपी नेता और पावर स्टार पवन सिंह ने भी खेसारी लाल को तीखा जवाब दिया है।
Pawan Singh on Khesari Lal : खेसारी को जवाब
चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने से पहले पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव को जवाब देते हुए कहा कि 4 दिनों की बात है, सब पता चल जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने भोजपुरी में कहा कि “बोलला से होई, 4 दिन में सब पता चल जाई”।

“जवाब देने के लिए नीचता पर उतरना होगा”
इसके साथ ही पवन सिंह ने कहा कि खेसारी लाल यादव ने जिस शब्द का इस्तेमाल किया है, उसका जवाब देने के लिए हमें भी नीचता पर उतरना होगा। उनके हर बात का अगर हमलोग जवाब देंगे तो ये सही नहीं है। वे उतना ही बोल के खुश हैं तो खुश रहने दीजिए। 4 दिन बाद रिजल्ट आएगा तो सब पता चल जाएगा।

