Homeझारखण्डHemant Soren : हेमंत सोरेन के गढ़ में सियासी सें'धमा'री में जुटी...

Hemant Soren : हेमंत सोरेन के गढ़ में सियासी सें’धमा’री में जुटी बीजेपी, पक्ष और विपक्ष में मचा घ’मासा’न


Hemant Soren : हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की पार्टी झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने 44वां झारखण्ड दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया और अपने सरकार द्वारा किए गये कामकाज का खूब बखान किया लेकिन इस बखान के बाद विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने हेेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार को जमकर ख’रीखो’टी सुना दी और सरकार पर लू’ट-ख’सोट का आ’रोप मढ़ दिया।

संथाल को लेकर पक्ष-विपक्ष में घ’मासा’न

दरअसल, संथाल परगना झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (JMM) का मजबूत सियासी किला है और इस किले को भे’दने के लिए बीजेपी लगातार प्रयास करती रहती है। हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की सरकार जब से प्रदेश में बनी है, तब से सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी होती आ रही है। उपराजधानी दुमका में झामुमो ने झारखण्ड दिवस के बहाने शक्ति प्रदर्शन किया तो नेता प्रतिपक्ष सरकार की कमियों को गिनाने लगे।

ये भी पढ़ें : जमशेदपुर को मिली बड़ी सौगात, अब नियमित विमान सेवा की हो गई शुरुआत

हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी

सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) अपनी उपलब्धियों को गिना रहे थे और कह रहे थे कि केंद्र सरकार एजेंसी का दु’रुपयो’ग कर CBI और ED को पीछे लगा दिया है लेकिन वे फ’टे जेब वाले नेता हैं, बीजेपी की इन ध’मकियों से ड’रने वाले नहीं हैं।

मरांडी को सोरेन सरकार पर वा’र

वहीं, संथाल परगना में झामुमो के मजबूत कि’ले को ध्व’स्त करने में जुटी बीजेपी सोरेन सरकार की कमियों को लगातार गिना रही है और राज्य सरकार को घे’रने की भरपूर कोशिश कर रही है। दुमका पहुंचे नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पर आ’रोपों की बौ’छार कर दी और कहा कि सोरेन सरकार ने तीन साल में क्या किया है, सिर्फ और सिर्फ झारखण्ड की संपदा को लू’टने के अलावा। बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेशवासियों से जो वादा किया था, उसे पूरा किया है। संथाल परगना के लिए बीजेपी ने बहुत कुछ किया है।

झारखण्ड की सियासत का केन्द्र है संथाल

विदित है कि संथाल परगना ऐसा इलाका है, जहां की राजनीति से झारखण्ड का दिशा और दशा तय होती है। संथाल परगना ने राज्य को कई सीएम दिए हैं लेकिन आज भी यहां के आदिवासी-मूलवासी ब’दत’र स्थिति में हैं। सत्ता की ग’द्दी पर चाहे कोई भी रहा हो, सिर्फ बड़े-बड़े वादे किए गए और सियासी ब’यानबा’जी की । संथाल परगना में झामुमो के मजबूत किले को भे’दने के लिए बीजेपी लगातार पीछा कर रही है और सीएम हेमंत (Hemant Soren) के कमियों को गिनाते हुए घे’रने की कोशिश कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments