Homeझारखण्डRamdas Soren : शिक्षा मंत्री की बिगड़ी तबीयत, बाथरुम में फिसलकर गिरे,...

Ramdas Soren : शिक्षा मंत्री की बिगड़ी तबीयत, बाथरुम में फिसलकर गिरे, एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाने की तैयारी

Ramdas Soren : झारखण्ड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन (Ramdas Soren) की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें तुरंत एयरलिफ्ट कर दिल्ली के अपोलो अस्पताल भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन बाथरुम में फिसलकर गिर गये और गंभीर रुप से जख्मी हो गये हैं।

इस संबंध में झारखण्ड के शिक्षा मंत्री इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि हमारे साथी झारखंड के शिक्षा मंत्री श्री रामदास सोरेन जी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। बाथरूम में गिरने के कारण ब्रेन में गंभीर चोट और ब्लड क्लॉट हुआ है। उन्हें तुरंत ही एयरलिफ्ट कर दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल भेजा जा रहा है। मैं लगातार संपर्क में हूं और उनकी स्थिति की निगरानी कर रहा हूं।

ये भी पढ़ें : खाता, खेसरा, रकबा जैसी गलतियां होंगी ठीक, इस दिन से राजस्व महाअभियान की होगी शुरुआत, घर-घर पहुंचेगी टीम

Ramdas Soren
Ramdas Soren

जानकारी के मुताबिक शिक्षा मंत्री (Ramdas Soren) को चोट लगने के बाद तुरंत जमशेदपुर के टाटा अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी चिंताजनक हालत को देखते हुए दिल्ली ले जाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वे जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित आवास में बाथरुम में फिसल गये थे, जिसके बाद उन्हें गंभीर चोट आयी है।

Ramdas Soren
Ramdas Soren

उनके भतीजे विक्टर सोरेन ने बताया कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। मंत्री की अचानक तबीयत बिगड़ने और चोट लगने की खबर से उनके परिजन और समर्थक बेहद चिंतित हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments