Ramdas Soren : झारखण्ड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन (Ramdas Soren) की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें तुरंत एयरलिफ्ट कर दिल्ली के अपोलो अस्पताल भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन बाथरुम में फिसलकर गिर गये और गंभीर रुप से जख्मी हो गये हैं।
शिक्षा मंत्री Ramdas Soren की बिगड़ी तबीयत
इस संबंध में झारखण्ड के शिक्षा मंत्री इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि हमारे साथी झारखंड के शिक्षा मंत्री श्री रामदास सोरेन जी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। बाथरूम में गिरने के कारण ब्रेन में गंभीर चोट और ब्लड क्लॉट हुआ है। उन्हें तुरंत ही एयरलिफ्ट कर दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल भेजा जा रहा है। मैं लगातार संपर्क में हूं और उनकी स्थिति की निगरानी कर रहा हूं।

ये भी पढ़ें : खाता, खेसरा, रकबा जैसी गलतियां होंगी ठीक, इस दिन से राजस्व महाअभियान की होगी शुरुआत, घर-घर पहुंचेगी टीम

बाथरुम में फिसलकर गिरे
जानकारी के मुताबिक शिक्षा मंत्री (Ramdas Soren) को चोट लगने के बाद तुरंत जमशेदपुर के टाटा अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी चिंताजनक हालत को देखते हुए दिल्ली ले जाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वे जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित आवास में बाथरुम में फिसल गये थे, जिसके बाद उन्हें गंभीर चोट आयी है।

उनके भतीजे विक्टर सोरेन ने बताया कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। मंत्री की अचानक तबीयत बिगड़ने और चोट लगने की खबर से उनके परिजन और समर्थक बेहद चिंतित हैं।
