Retirement me Romance : उम्र ढल चुकी है लेकिन जोश ज़रा भी कम नहीं हुआ — यही नज़ारा देखने को मिला गोरखपुर नगर निगम के अवर अभियंता (JE) राजकुमार की विदाई पार्टी में, जहां 31 अक्टूबर को विभाग से सेवानिवृत्त हुए राजकुमार ने मेडिकल कॉलेज रोड स्थित एक रिसॉर्ट में ऐसी विदाई ली कि शहर भर में चर्चा छिड़ गई। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Retirement me Romance : बार-बालाओं संग ठुमके
रिटायरमेंट की शाम को राजकुमार जी ने बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों के गानों पर बार-बालाओं के साथ ऐसे ठुमके लगाए, मानो उन्हें नया जॉइनिंग लेटर मिला हो। मंच पर उड़ते नोट, टिमटिमाती लाइटें और झूमते कदम — सब कुछ किसी शादी-ब्याह से कम नहीं लग रहा था। फर्क बस इतना था कि यहां बारात नहीं थी।

अधिकारी हैं या डांसिंग सुपरस्टार?
कहते हैं, इंसान की सोच उम्र के साथ परिपक्व होती है लेकिन राजकुमार जी ने ये साबित कर दिया कि ठुमके की कोई रिटायरमेंट एज नहीं होती। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सवाल उठाया कि “यह अधिकारी हैं या डांसिंग सुपरस्टार?”

विवादों से रहा है चोली-दामन का साथ
राजकुमार जी का नाम पहले भी कई विवादों में रहा है। भ्रष्टाचार के आरोप, जांच की बातें और अब यह ‘नाच की बात’। चर्चा तो यह भी है कि शासन स्तर पर इनके खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित थी लेकिन उससे पहले ही रिटायरमेंट की घंटी बज गई। अब शहर के लोग कह रहे हैं कि “शराब, शबाब और कबाब” का यह संगम गोरखपुर की सरकारी विदाई पार्टियों में नया ट्रेंड सेट कर गया।

