RJD Demand : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के बाद कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम की निगहबानी की जा रही है लेकिन इस बीच लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी ने इलेक्शन कमीशन की कार्यप्रणाली पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं और वीडियो साझा करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। आरजेडी ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा (RJD Demand) बढ़ाने की मांग की है।
RJD Demand : स्ट्रांग रूम की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
दरअसल, आरजेडी के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक के बाद एक दो पोस्ट साझा किए गये हैं। पहले पोस्ट में लिखा गया है कि समस्तीपुर के स्ट्रांग रूम में आधे घंटा बंद रहा CCTV कैमरा!, चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन भ्रष्टाचार ग्रसित फालतू बहाने जैसे बिजली कट गई, बैटरी डाउन हो गया, TV स्लीप मोड में चला गया, जेनरेटर नहीं था…नहीं बनाए!, आप लोगों की विश्वसनीयता और शुचिता शून्य है!, #VoteChori के हथकंडे बंद कीजिए!
समस्तीपुर के स्ट्रॉंग रूम में आधे घंटा बंद रहा CCTV कैमरा!
चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन भ्रष्टाचार ग्रसित फालतू बहाने जैसे बिजली कट गई, बैटरी डाउन हो गया, TV स्लीप मोड में चला गया, जेनरेटर नहीं था… नहीं बनाए!
आप लोगों की विश्वसनीयता और शुचिता शून्य है!#VoteChori के हथकंडे बंद… pic.twitter.com/wlacKl4Ltv— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 8, 2025
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर खड़े किए सवाल
वहीं, दूसरे पोस्ट में राष्ट्रीय जनता दल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर विधानसभा के स्ट्रांग रूम में घुसते कुछ संदिग्ध दिखे। @ECISVEEP @CEOBihar स्थिति स्पष्ट करें कि ब्रजगृह के अंदर ये संदिग्ध लोग कौन थे और क्या कर रहे थे? जागते रहो, सतर्क रहो। एक बाहरी वोट डकैत बीते कई दिनों से बिहार में बैठकर बिहार विरोधी कुछ लोगों के साथ मिलकर लोकतंत्र की जननी बिहार से वोट चोरी करना चाहता है।
अब समस्तीपुर की मोहिउद्दीन नगर विधानसभा के स्ट्रांग रूम में घुसते कुछ संदिग्ध दिखे।@ECISVEEP @CEOBihar स्थिति स्पष्ट करे कि ब्रजगृह के अंदर ये संदिग्ध लोग कौन थे और क्या कर रहे थे?
जागते रहो, सतर्क रहो। एक बाहरी वोट डकैत बीते कई दिनों से बिहार में बैठकर बिहार विरोधी कुछ… pic.twitter.com/DXprL4nPzW
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 8, 2025
एक्शन में आरजेडी
इससे पहले वैशाली जिले के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए थे। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दावा किया है कि हाजीपुर के आरएन कॉलेज मतगणना केंद्र में रखे ईवीएम की निगरानी के लिए लगा सीसीटीवी कैमरा रात में थोड़ी देर के लिए बंद हो गया था, जिससे बड़ी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है।

वहीं, आरजेडी ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के केएसआर कॉलेज के पास बड़ी तादाद में VVPAT की पर्चियां फेंके जाने की तस्वीर साझा की है और कई बड़े सवाल खड़े किए हैं।

