बिहार

Bihar Band LIVE : NDA के बिहार बंद से थमी रफ्तार, केन्द्रीय मंत्री किरेण रिजीजू भी फंसे, गयाजी-मुंगेर से लेकर भागलपुर तक ठप रहा आवागमन

Bihar Band LIVE : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां के लिए अपशब्द कहे जाने के बाद बिहार की सियासत उफान पर है। इस मामले को लेकर बिहार NDA ने आज बिहार बंद बुलाया है, जो सुबह 7 बजे लेकर दोपहर 12 बजे तक रहेगा।

एनडीए द्वारा बुलाये गये बिहार बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। भारी संख्या में महिलाएं सड़कों पर उतरीं हैं और बंद का आह्वान कर रही हैं। राजधानी पटना के साथ-साथ प्रदेश के दूसरे शहरों में बंद का असर देखने को मिल रहा है। भूटानी मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने राजगीर जा रहे केन्द्रीय कानून मंत्री किरेण रिजीजू भी पतासंग गांव के पास जाम में फंसे। हालांकि, कुछ मिनटों के बाद ही उन्हें जाने दिया गया।

Bihar Band LIVE
Bihar Band LIVE

गयाजी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और सड़क पर उतरकर अपना रोष जताया। वहीं, भागलपुर में बंद का असर देखने को मिल रहा है। यहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हैं, जिसकी वजह से आवागमन ठप रहा। वहीं, दुकानें भी बंद दिखीं।

बिहार बंद के दौरान मुंगेर में आक्रोश मार्च निकाला गया। तारापुर जेडीयू विधायक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहीद चौक के पास सड़क जाम कर आवागमन को ठप कर दिया। पूर्णिया में भी एनएच पर बीजेपी कार्यकर्ता उतरे। बाजार बंद है लेकिन आवागमन पर कोई खास असर नहीं दिखा।

Bihar Band LIVE
Bihar Band LIVE

वहीं, अररिया में बिहार बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला। छपरा में सुबह से ही एनडीए कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, जिसका खासा असर देखने को मिला। पटना के डाकबंगला चौराहे पर बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर ही सो गये। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक विपक्ष के नेता माफी नहीं मांगेंगे, तब प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं, इनकम टैक्स गोलंबर के पास भी महिला कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button