पेट्रोल-डीजल का दाम हुआ आउट ऑफ कंट्रोल, 5 दिन में 4 बार बढ़ा रेट, जानें नई कीमत

NEW DELHI : Petrol price Diesel Rate : देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लग गई है। इस हफ्ते के पांच दिनों में चौथी बार वाहन इंधन (Fuel Price) की कीमतों में इजाफा हुआ है। भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भाव में आज एकबार फिर बढ़ोत्तरी की है।
5 दिन में चौथी बार बढ़ा रेट
इंडियन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के रेट 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए हैं। इस तरह से बीते 5 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 3 रुपये 20 पैसे की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। इस तरह से अब पटना में शुक्रवार को पेट्रोल (Petrol Price in Patna Today) की नई कीमत 107.55 रुपये से बढ़कर 108.37 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, डीजल की नई कीमत (Diesel Price) 92.69 रुपये से बढ़कर 93.49 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद से ही कच्चे तेल के बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। मार्च के दूसरे हफ्ते में कच्चा तेल 139 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था। हालांकि बीच में गिरावट के साथ फिर 100 डॉलर से भी नीचे चला गया था। वहीं, अब फिर ब्रेंट क्रूड के भाव में मामूली उछाल देखने को मिल रहा है।