खेल

Vaibhav Suryavanshi : ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बिहार के वैभव सूर्यवंशी का चयन, अब कंगारुओं के खिलाफ मचाएंगे धमाल, BCA अध्यक्ष ने दी बधाई


PATNA : बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने आज युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को भारत अंडर-19 टीम में चयनित होने पर बधाई दी है। यह चयन आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुआ है, जहां भारत अंडर-19 टीम तीन एकदिवसीय और दो बहुदिवसीय मैच खेलेगी। बीसीए अध्यक्ष ने इसे बिहार क्रिकेट के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया है।

राकेश तिवारी ने कहा कि “हमें वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) से बहुत उम्मीदें हैं। उसने अपनी मेहनत और निरंतर प्रदर्शन से बिहार और देश दोनों को गर्व का अवसर दिया है। अब उसके पास ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खुद को साबित करने का एक और सुनहरा मौका है। मैं उसे इस नए पड़ाव के लिए शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह इसी तरह आगे बढ़ते रहे।”

ये भी पढ़ें : Rishabh Pant : टीम इंडिया को लगा त’गड़ा झ’टका, ऋषभ पंत को लेकर आयी नि’रा’शाजनक खबर

Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi

राकेश तिवारी ने आगे कहा कि “बिहार क्रिकेट संघ राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अवसर दिलाने के लिए लगातार काम कर रही है। “वैभव (Vaibhav Suryavanshi) की यह उपलब्धि राज्य के अन्य युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। हम उसके साथ हैं और हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं”।

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) पिछले कुछ महीनों से चर्चा का विषय बने हुए हैं। आईपीएल 2025 में अपने प्रदर्शन से उन्होंने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा था। इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर अंडर-19 टीम के चौथे एकदिवसीय मुकाबले में उन्होंने महज 52 गेंदों पर शतक जड़कर नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया। यह अब तक का सबसे तेज़ शतक है किसी युवा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में और इसे क्रिकेट इतिहास में लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

भारत अंडर-19 टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय और दो बहुदिवसीय मुकाबले खेलेगी। ये सभी मैच ऑस्ट्रेलिया के नॉर्थ्स ग्राउंड पर 21 सितंबर से 10 अक्टूबर 2025 के बीच आयोजित होंगे।

Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अम्बरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलन पटेल, उद्दव मोहन, अमन चौहान।

यह चयन न केवल वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की मेहनत और प्रतिभा का परिणाम है बल्कि बिहार क्रिकेट की बदलती तस्वीर और उसकी मजबूत नींव का भी प्रमाण है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button