Homeबिहारगं'भीर आ'रोप लगने पर भ'ड़के नेता प्रतिपक्ष, कहा : माफी मांगें…नहीं तो...

गं’भीर आ’रोप लगने पर भ’ड़के नेता प्रतिपक्ष, कहा : माफी मांगें…नहीं तो करुंगा मा’नहा’नि का के’स

PATNA : ज’हरी’ली श’राबकां’ड को लेकर बिहार की सियासत में उ’फान आ गया है। इस बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे के सामने आ गया है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने उन आरोपों का खं’डन किया, जिसमें उनके समधी के घर श’राब मिलने की बात कही जा रही थी। उन्होंने दो टू’क अंदाज में कहा कि वे मा’नहा’नि का मु’कदमा करेंगे।

इन नेताओं पर करेंगे मा’नहा’नि के’स

बीजेपी नेता और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने स्पष्ट तौर पर कहा कि उनकी छवि को धू’मिल करने की सा’जिश की गई है। विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अगर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, शकील अहमद खान और भाई वीरेन्द्र माफी नहीं मांगते हैं तो मा’नहा’नि का मु’कदमा करेंगे।

आरजेडी और जेडीयू के लोग श’राब और बालू के खेल में लि’प्त हैं। श’राबबं’दी को लेकर उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश को उन्होंने कहा कि हमने विपक्ष में रहते हुए श’राबबं’दी का समर्थन किया लेकिन हमने आपको उस वक्त भी सतर्क किया था कि आपके लोग ही आपकी नीति को फे’ल कर रहे हैं।

विजय सिन्हा की बढ़ी मु’श्किलें

दरअसल, बिहार में ज’हरी’ली श’राबकां’ड के बीच एक पुराने मा’मले में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा की मु’श्किलें बढ़ गई हैं। न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने प्रदेश सरकार को नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के एक करीबी रिश्तेदार के घर के पास से भारी मात्रा में श’राब ब’रामद होने के मामले की जां’च का निर्देश दिया है।

गौरतलब है कि इस मा’मले को कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान द्वारा सदन में उठाया गया था और बाद में कहा था कि एक रिपोर्ट मिली कि प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा के करीबी रिश्तेदार के घर के पीछे से 108 पेटी श’राब ज’ब्त की गई है, जिसके बाद तुरंत इसे सभापति के संज्ञान में लाया।

वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके रिश्तेदार के यहां श’राब की बो’तल पायी गई है। इस मा’मले को सुनकर मैं स्तब्ध हूं। उन्होंने बीजेपी शासित राज्यों यूपी और हरियाणा पर बिहार में श’राब पहुंचाने का आरोप लगाया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments