Homeबिहारज'हरीली श'राबकां'ड के पी'ड़ितों से मिल भावुक हुए चिराग पासवान, कहा :...

ज’हरीली श’राबकां’ड के पी’ड़ितों से मिल भावुक हुए चिराग पासवान, कहा : मौ’त नहीं..ह’त्या है ये…

CHAPRA : छपरा के मशरख और इसुआपुर में ज’हरी’ली श’राब पीने से अबतक 73 लोगों की मौ’त हो चुकी है। इस मा’मले पर अब बिहार की सियासत पूरी तरह गरमायी हुई है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज मशरख पहुंचे और पी’ड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।

चिराग पासवान हुए भा’वुक

इस मौके पर चिराग पासवान ने कहा कि हम इसे मौ’त नहीं बल्कि ह’त्या कहेंगे क्योंकि ज’हर देकर किसी को मा’रने को ह’त्या ही कहा जा सकता है। इसके साथ ही चिराग पासवान ने मृ’तकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की। शुक्रवार को भी पटना पहुंचे चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर ती’खा ह’मला किया था और सीएम नीतीश के इ’स्तीफे की मांग की थी।

चिराग पासवान ने स्पष्ट कहा कि प्रदेश में श’राबबं’दी कानून पूरी तरह से फेल है। मुख्यमंत्री के बयान से स्पष्ट है कि श’राबबं’दी कानून ही इन्हें अब गद्दी से उतारेगा। विदित है कि छपरा में ज’हरी’ली श’राब से मौ’त का आंकड़ा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। ज’हरी’ली श’राब पीने से अबतक 73 लोगों की मौ’त हो चुकी है जबकि दर्जनों लोगों अब भी जिंदगी और मौ’त के बीच झूल रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments