Zohran Mamdani : न्यूयॉर्क में एक भारतवंशी ने अपने नाम का डंका बजा दिया है। जी हां, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की खुली धमकियों के बावजूद भारतवंशी ‘जोहरान ममदानी‘ ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है और न्यूयॉर्क सिटी के नये मेयर निर्वाचित हुए हैं। फिलहाल अमेरिका के साथ-साथ भारत में भी उनके नाम की खूब चर्चा हो रही है।
Zohran Mamdani : न्यूयॉर्क में बजा भारत के नाम का डंका
जोहरान ममदानी का भारत से काफी नजदीक का रिश्ता है। वे मशहूर फिल्मकार मीरा नायर और युगांडा के प्रख्यात लेखक महमूद ममदानी के बेटे हैं। जोहरान ममदानी इस पद को हासिल करने वाले पहले मुस्लिम और भारतीय मूल के व्यक्ति बन गये हैं। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को मात देकर बड़ी जीत हासिल की है।

जोशीले अंदाज में मनाया जीत का जश्न
जोहरान ममदानी ने अपनी जीत के दौरान जोरदार भाषण दिया। उनका भाषण खत्म होते ही पीछे से बॉलीवुड फिल्म ‘धूम’ का मशहूर गाना ‘धूम मचाले…’ बजने लगा और फिर सपोर्टर्स खूब झूमे। इस दौरान मंच पर उनकी पत्नी रमा दुवाजे और मां मीरा नायर भी मौजूद थीं।

ट्रंप ने दी थी खुली धमकी
आपको बता दें कि इलेक्शन के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी जोहरान ममदानी का खुला विरोध किया था और खुलेआम धमकी देते हुए कहा था कि अगर वे मेयर चुने गये तो न्यूयॉर्क सिटी की फेडरल फंडिंग रोक दी जाएगी। उन्होंने ममदानी को कम्युनिस्ट प्रत्याशी करार दिया था। इसके साथ ही ट्रंप ने कहा था कि जो यदूही व्यक्ति ममदानी को वोट करेगा, वो मूर्ख होगा।

फिलहाल जोहरान ममदानी की इस जीत के बाद भारतीयों में खुशी की लहर देखी जा रही है। इस चुनाव के दौरान जोहरान ममदानी ने भारतवंशियों को लुभाने के लिए हिन्दी में भी चुनाव प्रचार किया था।
