Aaj Ka Mausam : बिहार के इन जिलों में मंडरा रहे खतरों के बादल, आंधी और बारिश के साथ ठनका गिरने का अलर्ट जारी

Aaj Ka Mausam : बिहार में मौसम का मिजाज एकबार फिर बिगड़ गया है। पूरे राज्य में मॉनसून एक्टिव हो गया है और कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने भी बिहार के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।
बिहार में Aaj Ka Mausam
मौसम विभाग की माने तो समस्तीपुर और पूर्णिया के साथ-साथ सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, जमुई, दरभंगा और मधुबनी जिले में मूसलाधार बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

आंधी-तूफान के साथ ठनका गिरने की भी आशंका
मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन से चार दिनों तक आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। आंधी-तूफान के साथ ठनका गिरने का भी अनुमान है। अगले तीन से चार दिनों तक बिहार के अलग-अलग जिलों में रुक-रुककर बारिश होने के आसार हैं।
ये भी पढ़ें : Tejpratap : तेजप्रताप यादव ने गठबंधन के नाम का किया एलान, कहा : बिहार उनका परिवार, AI जनरेटेड वीडियो पर कांग्रेस पर बरसे

दरअसल, पूर्वोत्तर बांग्लादेश के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है। इसके साथ ही मध्य असम के ऊपर समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जिससे झमाझम बारिश हो रही है।

पटना में भी बिगड़ा मौसम
राजधानी पटना के मौसम की बात करें तो सोमवार की रात से ही रूक-रूककर बारिश हो रही है। आसमान में काले बादलों ने डेरा डाला हुआ है। आज पूरे दिन ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना है। बारिश की वजह से ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।