बिहार

Aaj Ka Mausam : बिहार के इन जिलों में मंडरा रहे खतरों के बादल, आंधी और बारिश के साथ ठनका गिरने का अलर्ट जारी

Aaj Ka Mausam : बिहार में मौसम का मिजाज एकबार फिर बिगड़ गया है। पूरे राज्य में मॉनसून एक्टिव हो गया है और कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने भी बिहार के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग की माने तो समस्तीपुर और पूर्णिया के साथ-साथ सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, जमुई, दरभंगा और मधुबनी जिले में मूसलाधार बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

Aaj Ka Mausam
Aaj Ka Mausam

मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन से चार दिनों तक आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। आंधी-तूफान के साथ ठनका गिरने का भी अनुमान है। अगले तीन से चार दिनों तक बिहार के अलग-अलग जिलों में रुक-रुककर बारिश होने के आसार हैं।

Aaj Ka Mausam
Aaj Ka Mausam

दरअसल, पूर्वोत्तर बांग्लादेश के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है। इसके साथ ही मध्य असम के ऊपर समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जिससे झमाझम बारिश हो रही है।

Aaj Ka Mausam
Aaj Ka Mausam

राजधानी पटना के मौसम की बात करें तो सोमवार की रात से ही रूक-रूककर बारिश हो रही है। आसमान में काले बादलों ने डेरा डाला हुआ है। आज पूरे दिन ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना है। बारिश की वजह से ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button