Anant Singh : मोकामा विधानसभा सीट पर अब सियासी जंग रोचक होती जा रही है। जेडीयू प्रत्याशी और बाहुबली नेता अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह ने मोकामा में चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है।
Anant Singh की गिरफ्तारी के बाद ललन सिंह ने संभाली कमान
सोमवार को जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह की दुलारचंद मर्डरकेस में गिरफ्तारी के बाद ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया और लोगों से जेडीयू प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि अनंत बाबू ने नीतीश कुमार के कानून के राज का सम्मान किया और गिरफ्तारी दी।

“अब एक-एक वोटर बनेगा अनंत सिंह”
इसके साथ ही ललन सिंह ने हुंकार भरते हुए कहा कि अनंत सिंह आज हमलोगों के साथ नहीं है लिहाजा हम सभी का दायित्व है कि एक-एक व्यक्ति अनंत सिंह बनकर चुनाव लड़े। जब अनंत बाबू यहां थे तो मेरी जिम्मेवारी कम थी लेकिन आज वो नहीं है तो हमने मोकामा के चुनाव का कमान संभाल लिया है इसलिए आपसे आग्रह है कि पंडारक का एक-एक आदमी खुद को अनंत सिंह मानकर चुनाव लड़े।

“जल्द होगा साजिश का पर्दाफाश”
इसके साथ ही ललन सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जो कुछ भी हुआ है, उसमें बड़ी साजिश रची गई है। यह घटना अपने आप नहीं हुई है। इस पूरी घटना में पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। जल्द ही साजिश का पर्दाफाश किया जाएगा।

