Homeराष्ट्रीयजल्द निपटा लें बैंक के काम..नहीं तो होंगे परेशान, अप्रैल में कई...

जल्द निपटा लें बैंक के काम..नहीं तो होंगे परेशान, अप्रैल में कई दिन बैंक रहेंगे बंद, ब्रांच जाने से पहले जरूर देखें लिस्ट

NEW DELHI : 1 अप्रैल 2022 से नया वित्त वर्ष शुरू हो गया है लेकिन ध्यान देने वाली बात है कि अप्रैल में बैंक की कई छुट्टियां पड़ने (Bank closed in April 2022) वाली है। यानी कई दिन बैंक बंद रहेंगे। अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें या अप्रैल में छुट्टियों को देखते हुए बैंकिंग संबंधी काम करें, नहीं तो आपको बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।  

जल्द निपटा लें बैंक के काम

दरअसल, इस महीने कई त्योहारों की वजह से देशभर में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। RBI ने अप्रैल 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट जारी कर दी है। इसके मुताबिक, अप्रैल में बैंक 15 दिन बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें : मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा सहित 8 पर केस दर्ज, पहली बार नाम सामने आने के बाद बढ़ गई मुश्किलें

जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी

RBI की लिस्ट के मुताबिक 9 अप्रैल को महीने का दूसरा शनिवार है लिहाजा बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही 10 अप्रैल को साप्ताहिक अवकाश है। 14 अप्रैल यानी गुरुवार को डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के साथ-साथ महावीर जयंती को लेकर बैंक क्लोज रहेगा।

ये भी पढ़ें : बिहार के कई जेलों में एकसाथ ताबड़तोड़ छा’पेमारी, कै’दियों में मचा ह’ड़कं’प

15 अप्रैल को शुक्रवार है लिहाजा गुड फ्राइडे, बंगाली नववर्ष को लेकर बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही 21 अप्रैल को गड़िया पूजा को लेकर भी बैंक बंद रह सकते हैं। 23 अप्रैल को महीने का चौथा शनिवार है, वहीं 29 अप्रैल को शब-ई-कद्र/जुमात-उल-विदा को लेकर बैंक क्लोज रहेंगे।

फिलहाल इन छुट्टियों को लेकर RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट दी गई है। राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग-अलग है। ये छुट्टियां सभी राज्यों में लागू नहीं होती।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments