Homeबिहारस्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने भूपेन्द्र यादव से की मुलाकात, सियासी गलियारे...

स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने भूपेन्द्र यादव से की मुलाकात, सियासी गलियारे में सुगबुगाहट तेज

NEW DELHI : बिहार के सियासी गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि स्पीकर विजय कुमार सिन्हा इनदिनों दिल्ली दौरे पर हैं, जहां वे पार्टी नेताओं और केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं। इसी क्रम में स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव से मुलाकात की है, जिसके बाद बिहार के सियासी गलियारे में सुगबुगाहट तेज हो गई है।

बिहार में सुगबुगाहट तेज

इस मुलाकात के दौरान में दोनों नेताओं के बीच किन बिंदुओं पर चर्चा हुई है, यह तो साफ नहीं हो पाया है लेकिन दिल्ली में भूपेंद्र यादव के आवास से बाहर निकलने के बाद विजय सिन्हा ने बिहार में बदलाव को लेकर किए गए सवालों को खारिज किया है। हालांकि मुलाकात के बाद जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि वे हमारे संगठन के हैं और बिहार प्रभारी है इसलिए उनसे मुलाकात की है।

स्पीकर का दो टूक बयान

बिहार में बदलाव को लेकर जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार में बिहार में क्या आगे होगा या नहीं होगा, इससे उन्हें कोई मतलब नहीं है। उन्होंने भूपेन्द्र यादव से सिर्फ और सिर्फ शिष्टाचार मुलाकात की है। बिहार में बदलाव को लेकर विजय सिन्हा ने कहा कि यह संगठन के लोगों का विषय है। वह संवैधानिक पद पर हैं लिहाजा किसी भी सियासी सवाल का जवाब नहीं दे सकते हैं।

‘जीवन एक किताब है….’

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हुए प्रकरण पर स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह कोई विषय नहीं है। विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि वह हमेशा बस एक बात कहते हैं कि कोई भी घटना जीवन का बस एक पल होता है, जीवन एक किताब की तरह है और किसी पन्ने के लिए किताब को नहीं फाड़ा जाता। लोकतंत्र में कई बार ऐसी स्थिति होती है लेकिन उसे मिल बैठकर हल कर लिया जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments