Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा 2025 (Bihar Election 2025) के सियासी माहौल में नेताओं के बयान से राजनीतिक पारा बढ़ गया है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ी घोषणा कर दी और कहा कि अगर बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनी तो समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर का नाम बदल दिया जाएगा।

Bihar Election 2025 : योगी का बड़ा एलान
समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बड़ी घोषणा की और कहा कि सरकार बनने के बाद मोहिउद्दीन नगर का नाम “मोहन नगर” कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज, फैजाबाद को अयोध्या किया गया, वैसे ही मोहिउद्दीन नगर को मोहन नगर से पहचाना जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी की तर्ज पर ही बिहार में माफिया को सोंटकर उनकी भी संपत्ति गरीबों में बांट दी जाएगी।

आरजेडी, कांग्रेस और अखिलेश यादव पर बरसे
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा प्रहार किया और कहा कि इनलोगों ने अयोध्या में राम मंदिर बनने से रोका था लेकिन फिर भी अयोध्या में राम मंदिर बन गया। बिहार में अब जंगलराज वाले सुशासन की बातें करने लगे हैं, जो कभी संभव होने वाला नहीं है। अपने भाषण के दौरान योगी आदित्यनाथ ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा।

