Train Accident : इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा हुआ है। इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं।

Train Accident : 5 की मौत
जानकारी के मुताबिक कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच हुई टक्कर में 5 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल रेल प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गया है। वहीं, हादसों के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। जांच जारी है। ये हादसा बिलासपुर-कटनी सेक्शन में हुई है, जहां कोरबा पैसेंजर ट्रेन लाल खदान इलाके के पास खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई।


कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन के डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये और मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गये। ये हादसा बिलासपुर-कटनी सेक्शन में हुई है, जहां कोरबा पैसेंजर ट्रेन लाल खदान इलाके के पास खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई।
