HomeबिहारBihar Election 2025 : जमुई में बीजेपी दफ्तर के बाहर आरजेडी कार्यकर्ताओं...

Bihar Election 2025 : जमुई में बीजेपी दफ्तर के बाहर आरजेडी कार्यकर्ताओं का हंगामा, भाजपा प्रत्याशी को धमकाने और दफ्तर में तोड़फोड़ का आरोप

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के लिए सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जोर आजमाइश जारी है। एनडीए और महागठबंधन के स्टार प्रचारकों द्वारा ताबड़तोड़ कैंपेन किया जा रहा है। इस बीच कुछ जगहों पर तनाव की भी खबरें सामने आ रही हैं। शनिवार को जमुई में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर के सामने जमकर हंगामा किया।

Bihar Election 2025 : आरजेडी का हंगामा

बताया जा रहा है कि सैकड़ों की संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता भाजपा दफ्तर के सामने बीजेपी प्रत्याशी श्रेयसी सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे और जमकर हंगामा मचाया। हालांकि, आरजेडी कार्यकर्ताओं की शिकायत मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और आरजेडी कार्यकर्ताओं को हटाया।

ये भी पढ़ें : समस्तीपुर में सड़क पर फेंकी मिली VVPAT की पर्चियां, मचा बवाल, एक्शन में आया इलेक्शन कमीशन

Bihar Election 2025
Bihar Election 2025

जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव की सभा के तुरंत बाद आरजेडी प्रत्याशी शमशाद आलम ने रोड शो शुरू किया। इस रोड शो में पूर्व मंत्री विजय प्रकाश भी शामिल थे। जैसे ही ये रोड शो बीजेपी दफ्तर के पास पहुंचा, वैसे ही आरजेडी कार्यकर्ताओं ने नारे लगाने शुरू कर दिए।

ये भी पढ़ें : Pawan Singh on Khesari Lal : “बोलला से होई…4 दिन में सब पता चल जाई”, पवन सिंह का खेसारी लाल यादव को तीखा जवाब

Bihar Election 2025
Bihar Election 2025

बीजेपी का गंभीर आरोप

वहीं, इस मामले में पटना में बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस किया और आरजेडी पर गंभीर आरोप लगाया। बीजेपी का कहना है कि बीजेपी उम्मीदवार श्रेयसी सिंह को आरजेडी प्रत्याशी द्वारा धमकाया जा रहा है। इसके साथ ही श्रेयसी सिंह के चुनावी दफ्तर में तोड़फोड़ की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments